विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2019

CAA के खिलाफ आयोजित रैली में गरजे राहुल गांधी, कहा- असम को नागपुर नहीं चलाएगा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज (शनिवार) गुवाहाटी में हैं. राहुल ने यहां नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में एक रैली को संबोधित किया.

CAA के खिलाफ आयोजित रैली में गरजे राहुल गांधी, कहा- असम को नागपुर नहीं चलाएगा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुवाहाटी में रैली की.
गुवाहाटी:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज (शनिवार) गुवाहाटी में हैं. राहुल ने यहां नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में एक रैली को संबोधित किया. संशोधित कानून के विरोध में बीते दिनों असम में काफी हिंसा हुई थी. जिसके बाद शनिवार को राहुल ने गुवाहाटी में रैली की. राहुल ने मोदी सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधते हुए कहा, 'असम के युवा इस कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं, बाकी जगहों पर युवा प्रोटेस्ट कर रहे हैं. पुलिस को गोली मारने की क्या जरूरत है. जान लेने की क्या जरूरत है. ये लोग युवाओं, माताओं-बहनों की आवाज को कुचलना चाहते हैं. बीजेपी हर जगह नफरत फैलाती है.'

राहुल गांधी ने कहा, 'हम बीजेपी और आरएसएस को असम की हिस्ट्री, भाषा, संस्कृति पर आक्रमण नहीं करने देंगे. असम को नागपुर नहीं चलाएगा. असम को असम की जनता चलाएगी. ये सोचें कि नॉर्थ-ईस्ट की हिस्ट्री है, भाषाएं हैं, कल्चर हैं, हम इसको दबा दें. इन्होंने नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को नहीं पहचाना. हमने संसद में साफ कह दिया था कि हम इस बिल को पास नहीं होने देंगे. हम असम की जनता पर हमला नहीं होने देंगे. चाहें जो भी हो, हिंदुस्तान के किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं होना चाहिए.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं असम में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलूंगा. हिंसा नहीं होनी चाहिए. प्यार-भाइचारे से सब काम हो जाएगा.' बताते चलें कि आज कांग्रेस का स्थापना दिवस भी है. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में 'संविधान बचाओ' रैली निकाली. मुंबई रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकाली और नागरिकता कानून के विरोध में नारेबाजी की.

सबको साथ लिए बिना हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नहीं चलाई जा सकती : राहुल गांधी

दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज लखनऊ में हैं. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'जो देशभर में NRC की चर्चा फैलाते हैं, आज कहते हैं कि चर्चा ही नहीं थी. ये देश आपको पहचान रहा है, आपकी कायरता को पहचान रहा है और आपके झूठों से ऊब चुका है. राज्यों में विपक्षी दल इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे हैं लेकिन मैं कहती हूं कि हम डरेंगे नहीं और आवाज उठाते रहेंगे, चाहें हमें अकेले क्यों न चलना पड़े. हमें अगले विधानसभा चुनाव में जाने के लिए अकेले ही तैयारी करनी होगी.'

VIDEO: प्रदर्शन में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने जा रहे राहुल-प्रियंका को पुलिस ने रोका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com