राहुल गांधी ने त्रिपुरा में टीवी पत्रकार शांतनु भौमिक की हत्या पर दुख जताया है.
नई दिल्ली:
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने त्रिपुरा में एक टीवी पत्रकार की जघन्य हत्या पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि मीडिया पर ‘बार-बार’ हमला भारतीय लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है.
स्थानीय टेलीविजन चैनल के लिए काम करने वाले शांतनु भौमिक की बुधवार को पश्चिमी त्रिपुरा जिले में उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह आईपीएफटी आंदोलन को कवर कर रहे थे.
यह भी पढ़ें : त्रिपुरा : पत्रकार शांतनु भौमिक की हत्या, पीछे से हमला किया, अगवा किया, चाकू से मार डाला
राहुल ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘टीवी पत्रकार शांतनु भौमिक की जघन्य हत्या से व्याकुल हूं. मीडिया पर बार-बार हमला हमारे लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है.’’
VIDEO : गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच
इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में कहा कि भौमिक की हत्या ‘डरावनी याद दिलाती’ हैं कि सच्चाई का गला घोंटने का प्रयास करने वाली ताकतें उभार पर हैं.
(इनपुट भाषा से)
स्थानीय टेलीविजन चैनल के लिए काम करने वाले शांतनु भौमिक की बुधवार को पश्चिमी त्रिपुरा जिले में उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह आईपीएफटी आंदोलन को कवर कर रहे थे.
यह भी पढ़ें : त्रिपुरा : पत्रकार शांतनु भौमिक की हत्या, पीछे से हमला किया, अगवा किया, चाकू से मार डाला
राहुल ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘टीवी पत्रकार शांतनु भौमिक की जघन्य हत्या से व्याकुल हूं. मीडिया पर बार-बार हमला हमारे लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है.’’
VIDEO : गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच
इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में कहा कि भौमिक की हत्या ‘डरावनी याद दिलाती’ हैं कि सच्चाई का गला घोंटने का प्रयास करने वाली ताकतें उभार पर हैं.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं