विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2016

500 और 1000 के नोट बदलने को लेकर राहुल गांधी ने पूछा पीएम मोदी से सवाल

500 और 1000 के नोट बदलने को लेकर राहुल गांधी ने पूछा पीएम मोदी से सवाल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 500 एवं 1000 रुपये के नोटों का चलन बंद किए जाने पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखा दिया कि वह इस देश के आम लोगों का कितना ध्यान रखते हैं.

अब किसानों, छोटे दुकानदारों और गृहणियों के लिए अत्यंत अस्तव्यस्त करने वाली स्थिति पैदा हो गई है.

राहुल ने पीएम मोदी से सवाल पूछा कि आखिर 1000 रुपये के नोट को 2000 रुपये के नोट में बदलने से कालेधन की जमाखोरी को बहुत मुश्किल बनाने में किस प्रकार मदद मिलेगी?

असल अपराधी सर्राफा, रियल एस्टेट या विदेशों में छुपाकर रखे गए अपने काले धन से चिपककर बैठे हुए हैं. बहुत बढ़िया श्रीमान मोदी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, 500 नोट, 1000, Rahul Gandhi, NarendraModi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com