विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2013

राहुल के नेतृत्व में काम कर खुशी होगी : मनमोहन

राहुल के नेतृत्व में काम कर खुशी होगी : मनमोहन
राहुल गांधी और मनमोहन सिंह का एक फाइल फोटो।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी देश का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें राहुल के नेतृत्व में पार्टी में काम कर खुशी होगी।

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौटने के दौरान जब प्रधानमंत्री से पूछा गया कि वह अपने तीसरे संभावित कार्यकाल के बारे में क्या सोचते हैं, क्योंकि कांग्रेस पार्टी में बहुत से लोग राहुल गांधी को पार्टी नेतृत्व करते देखना चाहते हैं?

प्रधानमंत्री ने कहा, "मैंने हमेशा कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए आदर्श व्यक्तित्व हैं।" उन्होंने कहा, "मुझे राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में काम कर बेहद खुशी होगी।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, प्रधानमंत्री पद के दावेदार, Rahul Gandhi, Ideal Choice For PM, Manmohan Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com