
रभावित परिवार का हाल-चाल लेते राहुल गांधी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पिछले दिनों गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कई बच्चों की मौतें हुईं
इससे पहले भी कांग्रेस का एक डेलीगेशन गया था
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट न बनाएं
पढ़ें: गोरखपुर हादसा: CM योगी आदित्यनाथ लगातार झूठ बोल रहे हैं- राज बब्बर
इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छ यूपी, स्वस्थ यूपी अभियान के तहत शनिवार को गोरखपुर पहुंचे. उनका यह दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि इस वक्त यह जिला बीमारी और बाढ़ से बेहाल है. यहां योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आसपास की गंदगी को दूर कर काफी हद तक बीमारियों से बचा जा सकता है. गंदगी की वजह से इंसेफेलाइटिस फैलता है. इसलिए इंसेफेलाइटिस को रोकने के लिए स्वच्छता जरूरी है. गौरतलब है कि गोरखपुर और निकटवर्ती तराई इलाका जापानी इंसेफेलाइटिस से बहुत प्रभावित है. पिछले दिनों गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कई बच्चों की मौत राष्ट्रीय सुर्खियों का सबब बनी.
पढ़ें: राहुल गांधी युवराज-अखिलेश शहजादा हैं- योगी आदित्यनाथ
VIDEO: कब सुधरेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं?
योगी आदित्यनाथ ने इस मसले पर कहा कि राजनीति से भी गंदगी दूर होना चाहिए और इस घटना के लिए पुरानी सरकार जिम्मेदार है क्योंकि स्वच्छता अभियान की ओर ध्यान अपेक्षित ध्यान नहीं दिया गया. इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा नेता अखिलेश यादव पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट नहीं बनाया जाना चाहिए. उन्होंने राहुल गांधी को युवराज और अखिलेश यादव को शहजादा कहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं