अमेठी-रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने सस्पेंस खत्म कर दिया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं, अमेठी से केएल शर्मा कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा (KL Sharma) का पूरा नाम किशोरी लाल शर्मा है. जानकारी के अनुसार वे गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं.
शुक्रवार यानी आज अमेठी और रायबरेली सीट पर नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है और इसके मद्देनजर पार्टी के अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी हैं.
BJP ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है. दिनेश प्रताप सिंह ने 2019 का लोकसभा चुनाव सोनिया गांधी के खिलाफ लड़ा था. वह 2019 में सोनिया गांधी से 1.6 लाख वोटों से चुनाव हार गए थे.
अमेठी और रायबरेली गांधी-नेहरू परिवार के पारंपरिक क्षेत्र माने जाता हैं, क्योंकि इस परिवार के सदस्यों ने कई दशकों तक इन सीटों का प्रतिनिधित्व किया है. हालांकि, 2019 में अमेठी से राहुल गांधी चुनाव हार गए थे और यहां बीजेपी के उम्मीदवार स्मृति ईरानी को जीत मिली थी. राहुल गांधी इस बार केरल के वायनाड से चुनावी मैदान में हैं. उनकी सीट पर दूसरे फेज में 26 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है.
वर्ष 2004 से 2024 तक रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सोनिया गांधी ने किया. इससे पहले सोनिया गांधी ने राजनीति में प्रवेश करने के बाद अमेठी लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था और 1999 में पहली बार चुनाव लड़ा था.
बता दें कि 20 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांचवे चरण में वोटिंग होगी. पांचवे चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन 3 मई है.
ये भी पढ़ें:-
2024 का टूर्नामेंट : क्या इलेक्शन पिच पर टीम मोदी के खिलाफ मैच में विपक्ष ने कर लिए 10 सेल्फ गोल?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं