कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके के हमीरपुर जिले में फिर बड़े सपनों की बात की और लोगों से कहा कि वह चाहते हैं कि विकास उनके दरवाजे तक पहुंचे और उन्हें दिल्ली−मुंबई भटकना न पड़े।
उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वालों पर हमला भी बोला और कहा कि यह उनकी सरकार का बनाया सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून है, जिसकी वजह से भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं।
एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यदि हम बदलाव चाहते हैं तो हमें और काम करना होगा। हमें दुनिया से बुदेलखंड का संपर्क स्थापित करना होगा। अपनी सरकार से कहिए कि वे बेंगलुरु को बुंदेलखंड में लेकर आएं।
राहुल गांधी ने भाजपा और राज्य की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को पैसा दी रही है, लेकिन यह आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है, राज्य सरकार की मदद के बिना विकास संभव नहीं हो सकता है। राहुल गांधी ने केंद्र की कांग्रेस नीत यूपीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया और मनरेगा तथा खाद्य सुरक्षा बिल जैसे मुद्दों का जिक्र किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं