विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2013

दो-तीन साल में एआईसीसी में होंगी 50 फीसदी महिलाएं : राहुल गांधी

दो-तीन साल में एआईसीसी में होंगी 50 फीसदी महिलाएं : राहुल गांधी
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की शनिवार को पार्टी के नए पदाधिकारियों के साथ पहली बैठक हुई। राहुल ने इस बैठक में महिलाओं की भागीदारी पर जोर दिया है। अगले दो−तीन साल में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) में आधी महिलाएं होने का राहुल ने वादा किया है।

राहुल ने नए पदाधिकारियों को आगामी लोकसभा और चार राज्यों में होने जा रहे चुनावों के मद्देनजर सबको परिवार की तरह काम करने का निर्देश दिया है। पार्टी के प्रवक्ता भक्त चरण दास ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, गांधी ने एआईसीसी में महिलाओं का 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने पर बात की। उन्होंने आरक्षण नहीं, बल्कि प्रतिनिधित्व की बात की।

दास ने कहा, राहुल गांधी ने कहा कि महिलाओं की मौजूदगी उस अनुपात में नहीं है, जिसमें वह होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं का प्रतिनिधित्व कम है, लेकिन आगामी दो-तीन वर्षों में यह निश्चित ही 50 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा। एआईसीसी के 12 महासचिवों में से अंबिका सोनी एकमात्र महिला हैं, जबकि 44 सचिवों में से केवल पांच महिलाएं हैं। गांधी ने पदाधिकारियों विशेषकर महासचिवों एवं सचिवों को यह भी साफ शब्दों में कहा कि जिन लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्हें जवाबदेह भी बनाया जाएगा।

एआईसीसी में फेरबदल के बाद समिति युवा नजर आ रही है। इसके पदाधिकारियों की औसत आयु 52 वर्ष है। गांधी ने इस मौके पर पार्टी के नेताओं से कहा कि युवाओं को वरिष्ठों का सम्मान करके और उनके अनुभव का फायदा उठाकर आगे बढ़ना चाहिए। राहुल गांधी के इस बयान को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच किसी भी प्रकार की गलतफहमी को दूर करने और यह आश्वासन देने का प्रयास माना जा रहा है कि उन्हें नज़रअंदाज नहीं किया जाएगा।

उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि पार्टी को आम लोगों के साथ जोड़ने की जरूरत है। उन्होंने पार्टी के नेताओं से संगठन को मज़बूत करने पर सबसे अधिक ध्यान देने को कहा। पार्टी के एक नेता ने बताया कि गठबंधन के मुद्दे पर बैठक में चर्चा नहीं की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में किसी अन्य पार्टी या उसके नेता का कोई जिक्र नहीं किया गया। बैठक दो घंटे से अधिक समय तक चली।

यह पूछने पर कि क्या बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बात की गई, दास ने कहा, क्या आपको लगता है कि हमें इस तरह की बातों में दिलचस्पी है? हम उन्हें महत्व नहीं देते। हम उन्हें पूरी तरह नज़रअंदाज़ करते हैं। नए पदाधिकारियों ने उन पर भरोसा जताने और उन्हें संगठन में जिम्मेदारी सौंपने के लिए गांधी का धन्यवाद किया।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com