विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2013

राहुल का गुस्सा स्वाभाविक नहीं 'निर्मित' है : अरुण जेटली

राहुल का गुस्सा स्वाभाविक नहीं 'निर्मित' है :  अरुण जेटली
अरुण जेटली की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

आदर्श मामले पर राहुल गांधी के बयान को 'काल्पनिक' बताते हुए भाजपा नेता अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष की ओर से दर्शाया गया गुस्सा स्वाभाविक नहीं होकर 'निर्मित असंतोष' है और सवाल किया कि 2-जी, कोयला और राष्ट्रमंडल घोटालों में यह तेवर सामने क्यों नहीं आए।

जेटली ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध धर्मयुद्ध सतत होना चाहिए ना कि 'छिटपुट' प्रतिक्रिया देनी चाहिए जैसा कि राहुल मीडिया के सामने घोटालों के बारे में कभी कभार बोल देते हैं।

राहुल पर प्रहार करते हुए राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, 'मीडिया के सामने नाटकीय ढंग से छिट-पुट प्रतिक्रिया देना केवल अपने को यह दर्शाने का प्रयास है कि आप अलग हैं, जबकि आप अभी भी उसी नाबदान का हिस्सा हैं।'

जेटली ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को आड़े हाथ लेते हुए उनसे सवाल किया कि भ्रष्टाचार के दोषी ठहराए गए लालू प्रसाद यादव से उनकी पार्टी के एकजुट होने पर उन्होंने यह गुस्सा क्यों नहीं दिखाया। उन्होंने कहा कि इसी तरह 2-जी स्पेक्ट्रम, कोयला ब्लाक आवंटन या राष्ट्रमंडल खेल जैसे एक के बाद एक घोटाले होते रहे, लेकिन इन सब पर चुप्पी साधे रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुण जेटली, राहुल गांधी, राहुल गांधी का गुस्सा, भारतीय जनता पार्टी, Arun Jaitley, Rahul Gandhi, Anger Of Rahul Gandhi, Bhartiya Janata Party