विज्ञापन

राहुल फाजिलपुरिया ने फायरिंग के बाद पहली बार तोड़ी चुप्‍पी, कहा- दीपक नांदल से मेरा पैसे का कोई लेन-देन नहीं

मशहूर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने कहा कि दीपक नांदल से मेरा पैसे का कोई लेना देना नहीं है. साथ ही कहा कि दीपक नांदल के अगर कोई पैसे बकाया हैं तो मुझे बताएं.

राहुल फाजिलपुरिया ने फायरिंग के बाद पहली बार तोड़ी चुप्‍पी, कहा- दीपक नांदल से मेरा पैसे का कोई लेन-देन नहीं
राहुल फाजिलपुरिया ने कहा कि मेरे पास इससे पहले भी फिरौती के काल आ चुके हैं.
  • सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने फायरिंग मामले में दीपक नांदल से पैसे के लेनदेन को पूरी तरह से खारिज किया है.
  • राहुल ने बताया कि दीपक नांदल से उनका पिछले तीन सालों से कोई संपर्क नहीं है और उन्होंने उससे दूरी बना ली थी.
  • उन्होंने कहा कि फायरिंग के समय उन्हें लगा कोई फैन सेल्फी लेना चाहता है, मुझे नहीं पता था कि फायरिंग की जाएगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

मशहूर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने अपने ऊपर फायरिंग की घटना के बाद पहली बार चुप्‍पी तोड़ी है. सुनील सरदानिया के हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद सिंगर राहुल फाजिलपुरिया यानी राहुल यादव ने खुद मीडिया के सामने आए. उन्‍होंने कहा कि जिन्होंने वो पोस्ट की, उनकी जांच का काम गुरुग्राम पुलिस का है. उन्‍होंने कहा कि दीपक नांदल के साथ मैंने काम किया है, लेकिन 5 करोड़ रुपए की बात बिलकुल झूठी है. साथ ही कहा कि दीपक नांदल से मेरा पैसे का कोई लेना देना नहीं है. पिछले 3 साल से दीपक नांदल के साथ मेरा कोई संपर्क नहीं है. उन्‍होंने कहा कि पुलिस जांच करे ही असल में धमकी दीपक ने दी या उसके नाम का किसी और ने इस्तेमाल किया है.

फाजिलपुरिया ने कहा कि दीपक नांदल ही सभी शो और काम के लेनदेन का हिसाब रखता था. हालांकि अब उसके साथ काम किए काफी समय हो चुका है. अब वो दूसरे गलत कामों में शामिल हो गए, जिस वजह से मैंने उनसे दूरी बना ली थी. वरना मेरे ऊपर भी पुलिस का शिकंजा होता. साथ ही कहा कि दीपक नांदल का अगर कोई पैसे बकाया है तो मुझे बताएं.

मैंने समझा फैन है, सेल्‍फी लेना चाहते हैं: फाजिलपुरिया

राहुल फाजिलपुरिया की मानें तो उस दिन वो अपने किसी काम से निकले थे, तभी मेरी गाड़ी हमलावरों ने रुकवाई. मुझे लगा कोई फैन सेल्फी लेना चाहता है, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मेरे ऊपर फायरिंग की जाएगी.

उन्‍होंने कहा कि पुलिस को लगा कि मैने खुद सिक्योरिटी के लिए हमला करवाया होगा क्‍योंकि 25 दिन पहले ही मेरी सुरक्षा वापिस ली गई थी, जिसके लिए मैंने फिर से पुलिस में अर्जी लगाई थी.

साथ ही उन्‍होंने कहा कि पुलिस असली हमलावरों तक पहुंचे जल्द से जल्‍द पहुंचे. अभी भी मेरी जान को खतरा है. उन्‍होंने कहा कि मेरी सुरक्षा में कभी एक जवान आता है तो कभी दो जवान आते हैं. पुलिस मेरी सुरक्षा को लेकर थोड़ा ध्‍यान दे.

राहुल फाजिलपुरिया का कहना है कि इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर ये पोस्ट इसलिए कि गई ताकि मेरी इमेज को खराब किया जा सके. उन्‍होंने कहा कि इस तरह की बातों को मैंने भी पुलिस से मीडिया के सामने लाने के लिए मना किया था, जिससे कोई और गैंग पैसे ना मांगने लगे.

पुलिस स्‍टेशन में थे, तब आया 5 करोड़ मांगने के लिए कॉल

फाजिलपुरिया ने कहा कि मेरे पास इससे पहले भी फिरौती के काल आ चुके हैं और हो सकता है उनमें से ही कोई हो, बाकी पुलिस जांच कर रही है.

उन्‍होंने यह भी बताया कि घटना के दिन जब वो पुलिस चौकी में थे, तब भी उनके पास 5 करोड़ रुपये मांगने के लिए कॉल आया था. इसकी जानकारी भी पुलिस को दे दी गई है.

उन्‍होंने कहा कि मैने पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या के खिलाफ आवाज उठाई तो मुझे धमकी मिली. मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली थी और इसकी मैंने पुलिस में शिकायत भी की थी.

सिंगर फाजिलपुरिया पर हमले के बाद उनसे लेनदेन का हवाला देकर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल है. राहुल ने लेनदेन से साफ इनकार किया और कहा कि अगर ऐसा कुछ है तो इससे संबंधित तथ्‍य पुलिस के सामने रखें, हकीकत सामने आ जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com