
- टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या मामले में दूसरी कास्ट में शादी की बात सामने आ रही है.
- दीपक यादव के करीबी दोस्त ने एनडीटीवी को बताया कि दीपक के पास पैसे की कोई कमी नहीं थी.
- करीबी दोस्त ने जानकारी दी कि दीपक अपनी बेटी से बहुत प्यार करता था. टेनिस के लिए लाखों रुपये खर्च किए.
Radhika Yadav Murder Case: टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्याकांड की जांच में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, जिन्हें देखकर लग रहा है कि पुलिस जो बातें बता रही है, उसमें कहीं ना कहीं कुछ झोल है. अब इस मर्डर मिस्ट्री की जांच के दौरान राधिका के कई चैट्स सामने आए हैं. इन चैट्स को पढ़ने के बाद साफ तौर पर समझ आ रहा है कि राधिका और उनके पिता के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था. राधिका ने अपनी एक चैट में अपने पैरेंट्स से दूर जाने की भी बात कही थी. ऐसे में इस मामले में पुलिस की वो थ्योरी भी कमजोर पड़ती दिख रही है जिसमें कहा गया था कि राधिका के पिता उसके एकेडमी चलाने से खुश नहीं थे. NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान हमने दीपक यादव के करीबी दोस्त से बातचीत की, जिसे जानकर लग रहा है कि वजह कुछ और ही है.
NDTV से दीपक यादव के दोस्त ने खोले कई राज
NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान दीपक यादव के करीबी दोस्त ने कहा कि दीपक के पास पैसे की कोई कमी नही थी. उसके पास हर महीने लाखों रुपये का किराया आता है. महंगी-मंहगी गाड़ियों के साथ उसके पास महंगी पिस्तौल है. उसे कभी पैसे की कोई किल्लत रही ही नहीं. दीपक यादव के दोस्त ने आगे बताया कि दीपक अपनी बेटी राधिका से बहुत प्यार करता था. अगर उसने अपनी बेटी की हत्या की है तो उसके पीछे की वजह टेनिस तो कतई नहीं हो सकता.
'किसी और कास्ट में शादी की नहीं है जानकारी'
दीपक के दोस्त ने एनडीटीवी को बताया कि लड़की किसी और कास्ट के लड़के से शादी करना चाह रही थी, ये जो चल रहा है, ऐसी हमें कोई जानकारी नहीं है. इस तरह की बात कभी बाहर नहीं आई.
गलत निकली ताना मारने वाली बात
दीपक के दोस्त ने जानकारी दी कि दीपक ने टेनिस के लिए बहुत पैसा खर्च किया. वो हर जगह बेटी के साथ जाता था, विदेश भी साथ गया. मेरी उससे हर रोज मुलाकात होती थी. उसने कभी नहीं बताया कि वो परेशान है. इसके अलावा गांव वालों ने कभी नहीं कहा कि वो बेटी के पैसों से जी रहा है. गांव वाले उसे ताना मारते हैं ऐसी कोई बात समझ से परे हैं. ये संभव ही नही है. उसने लाखों रुपए के रैकेट बेटी को दिलवाए. दीपक अपनी बेटी से बहुत प्यार करता था. किसी गांव वाले को विश्वास नहीं हो रहा कि दीपक ऐसा कर सकता है.
'हत्या के पीछे टेनिस नहीं कुछ और है वजह'
गांववालों और दीपक के करीबी दोस्तों से बातचीत के आधार ये लग रहा है कि इस मामले को लेकर अभी तक पुलिस जिस थ्योरी को सभी के सामने पेश कर रही है वो कहीं ना कहीं अब पलटते दिख रही है. गांव वालों का मानना है कि ये मामला कहीं से टेनिस एकेडमी के बंद करने को लेकर हत्या का नहीं लग रहा है. इस हत्या के पीछे की वजह कुछ और ही है. जिसे पुलिस को अब तलाशना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं