विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2021

उत्तराखंड में 35 किलोमीटर उल्टा दौड़ी शताब्दी एक्सप्रेस, देखिए हैरान करने वाला VIDEO

दिल्ली से टनकपुर जा रही पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस (Purnagiri Janshatabdi Express) बुधवार को करीब 35 किलोमीटर तक उल्टी दिशा में चलने लगी.

ट्रेन को बामुश्किल खटीमा में रोका गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

टनकपुर:

उत्तराखंड (Uttarakhand) के टनकपुर (Tanakpur) में एक बेहद अजीब वाक्या सामने आया. दिल्ली से टनकपुर जा रही पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस (Purnagiri Janshatabdi Express) बुधवार को करीब 35 किलोमीटर तक उल्टी दिशा में चलने लगी. ट्रेन को बामुश्किल खटीमा में रोका गया. घटना कुछ इस तरह हुई कि टनकपुर स्टेशन से पहले एक गाय ट्रेन की चपेट में आ गई. ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर वैक्यूम रिलीज किया तो ट्रेन विपरीत दिशा में दौड़ने लगी.

ट्रेन के उल्टा दौड़ते ही उसमें जो यात्री बैठे थे, उनके होश फाख्ता हो गए. ट्रेन को बड़ी मुश्किल से खटीमा स्टेशन पर रोका गया. बाद में यात्रियों को उतारकर बस से टनकपुर भेजा गया.

रेलवे को बड़ी कामयाबी! दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज के आर्च का निचला हिस्सा जोड़ा गया

चंपावत के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि किसी जानवर को बचाने के उद्देश्य से अचानक ब्रेक लगाया गया होगा, जिससे ट्रेन उल्टी दिशा में चलने लगी. उन्होंने कहा कि बनबसा से उल्टी दिशा में चलने के बाद ट्रेन चकरपुर में रुक गई. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. ट्रेन दिल्ली से टनकपुर जा रही थी.

लोकल यात्रियों के लिए ट्रेन किराया बढ़ा, जानें यात्रियों की जेब पर कितना पड़ेगा 'बोझ'...

पीलीभीत से रेलवे की तकनीकी टीम खटीमा पहुंची और जांच में जुट गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

VIDEO: दिल्ली- टनकपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 35 किलोमीटर उल्टी दिशा में चली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com