पिछले दो महीने से टमाटर के दाम ने लोगों की थाली का बजट और स्वाद दोनों बिगाड़कर रखा है. खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत 200 से 250 रुपये प्रति किलो तक हो गई है. टमाटर की बढ़ती कीमत के कारण अब पंजाब के राजभवन में बनने वाले खाने में टमाटर का इस्तेमाल नहीं होगा. पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने जनता के साथ एकजुटता दिखाने के लिए राजभवन में टमाटर की खपत को अस्थायी रूप से रोकने का आदेश जारी किया है.
खपत रोकने से कीमत पर असर पड़ना तय
राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि किसी वस्तु की खपत रोकने या कम करने से उसकी कीमत पर असर पड़ना तय है. मांग कम होने से कीमत अपने आप कम हो जाएगी. मुझे उम्मीद है कि लोग फिलहाल अपने घरों में विकल्पों का उपयोग करेंगे. टमाटर की कीमतों में वृद्धि को कम करने में मदद करेंगे.
यूपी की मंत्री ने दिया था अजीब बयान
उत्तर प्रदेश की महिला विकास और बाल पोषण राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने पिछले महीने लोगों को टमाटर की कीमतें नियंत्रित करने के लिए घर पर टमाटर उगाने या उन्हें खाना बंद करने की सलाह देने के बाद विवाद खड़ा कर दिया था.
प्रतिभा शुक्ला ने समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा, "अगर टमाटर महंगे हैं, तो लोगों को इसे घर पर उगाना चाहिए. अगर आप टमाटर खाना बंद कर देंगे, तो कीमतें अनिवार्य रूप से कम हो जाएंगी. आप टमाटर की जगह नींबू भी खा सकते हैं. अगर कोई टमाटर नहीं खा रहा है, तो कीमतें कम हो जाएंगी... जो भी महंगा है, उसे त्याग दें. ऐसा करने से कीमतें अपने आप कम होने लगेंगी."
ये भी पढ़ें:-
मैजिकपिन ने ओएनडीसी के साथ मिलकर 70 रुपये प्रति किग्रा टमाटर बेचना शुरू किया
आवक घटने से 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकता है टमाटर: थोक कारोबारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं