विज्ञापन
Story ProgressBack

पुणे पोर्शे मामला : 5 जून तक बढ़ाई गई दोनों डॉक्टरों की पुलिस कस्टडी, जानें अब तक की सारी अपडेट्स

Pune Porsche Case: गुरुवार को दोनों डॉक्टर अजय तावड़े, श्रीहरि हरनोल और सफाई कर्मचारी अतुल घटकांबले की पुलिस कस्टडी को 5 जून तक बढ़ा दिया गया है.

Read Time: 3 mins
पुणे पोर्शे मामला : 5 जून तक बढ़ाई गई दोनों डॉक्टरों की पुलिस कस्टडी, जानें अब तक की सारी अपडेट्स
Pune Porsche Incident: पुलिस को शक है कि नाबालिग की मां के साथ उसका ब्लड सैंपल बदला गया था.

पुणे में 19 मई की रात को नाबालिग ने अपनी पोर्शे कार से दो बाइकसवार को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसमें दोनों बाइकसवार आईटी प्रोफेशनल्स की मौत हो गई थी. इस मामले (Pune Porsche Case) में एक के बाद एक कई खुलासे सामने आए हैं. साथ ही मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गुरुवार को दोनों डॉक्टर अजय तावड़े, श्रीहरि हरनोल और सफाई कर्मचारी अतुल घटकांबले की पुलिस कस्टडी को 5 जून तक बढ़ा दिया गया है. तो चलिए आपको पुणे पोर्शे मामले की अब तक की सारी अपडेट्स बताते हैं : 

ससून अस्पताल अपडेट

  • दोनो डॉक्टर अजय तावड़े, श्रीहरि हरनोल और सफाई कर्मचारी अतुल घटकांबले की पुलिस कस्टडी 5 जून तक बढ़ा दी गई हैं. 
  • नाबालिक के ब्लड सैंपल्स बदलने के लिए एक महिला और दो सीनियर सिटीजन के ब्लड सैंपल लिए गए थे, ये लोग कौन थे इसको लेकर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है.
  • सैंपल बदलने के लिए पैसों के लेन-देन, कॉल रिकॉर्ड्स और CCTV कैमरा की जांच की जा रही है.

अग्रवाल फैमिली अपडेट

  • क्राइम ब्रांच ने नाबालिक की मां शिवानी अग्रवाल को आउट ऑफ रीच बताया है.
  • क्राइम ब्रांच को पता चला है कि नाबालिक के ब्लड सैंपल को शिवानी अग्रवाल के ब्लड सैंपल से बदला लगाया था.
  • शिवानी अग्रवाल और नाबालिक का बड़ा भाई इस समय फरार है, घर पर सिर्फ 77 साल की दादी हैं. 

फोन कॉल अपडेट

  • दुर्घटना के बाद डॉ. अजय तावड़े और बिल्डर अग्रवाल के बीच लगभग 20 फेस टाइम कॉल और एक नॉर्मल कॉल हुआ था. हादसे के दो घंटे बाद दोनों के बीच कई बार बातचीत हुई थी.
  • सूत्रों की माने तो दुर्घटना के बाद विधायक सुनील टिंग्रे और बिल्डर अग्रवाल के बीच लगभग 40 बार फोन पर बात हुई है. 

समिति अपडेट

  • महिला एवं बाल विकास विभाग ने किशोर न्याय बोर्ड (JJB) के सदस्यों की जांच के लिए 22 मई को एक समिति का गठन किया था. कल उस समिति में 19 मई की रात नाबालिग को बेल देने वाले जेजेबी बोर्ड के न्यायधीश दनवड़े का बयान दर्ज किया गया.
  • मीडिया द्वारा सताए जाने पर दनवड़े ने पुलिस प्रोटेक्शन की दरखास्त की है.
  • जांच कमेटी एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट तैयार करेगी. यह रिपोर्ट हाईकोर्ट और राज्य सरकार को सौंपी जानी है.

आरोपी नाबालिग के दादा के खिलाफ दर्ज हो रहीं FIR

  • 19 मई की रात हुई घटना के बाद गिरफ्तार हुए नाबालिक के दादा, सुरेंद्र अग्रवाल के खिलाफ अब लोग सामने आ रहे हैं और FIR दर्ज करा रहे हैं. 
  • सुरेंद्र अग्रवाल पर ज़मीन हड़पने और छोटा राजन द्वारा जान से मारने की धमकी देने का आरोप है.

यह भी पढ़ें : 

पुणे पोर्शे हादसा: नाबालिग को जमानत देने वाले जज बिना हेलमेट के स्कूटर चलाने पर हुए ट्रोल

पुणे पोर्शे मामला : बदला गया ब्लड सैंपल किसका? अब नाबालिग की मां को तलाश रही पुलिस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Exclusive : वही गैंग, वही तरीका - पहले बिहार सिपाही, फिर टीचर भर्ती और अब NEET पेपर कराए लीक, और भाग गया नेपाल
पुणे पोर्शे मामला : 5 जून तक बढ़ाई गई दोनों डॉक्टरों की पुलिस कस्टडी, जानें अब तक की सारी अपडेट्स
अमित शाह ने राजनाथ सिंह के बाद क्यों ली सांसद पद की शपथ, जानें किसने ली सबसे पहले शपथ
Next Article
अमित शाह ने राजनाथ सिंह के बाद क्यों ली सांसद पद की शपथ, जानें किसने ली सबसे पहले शपथ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;