नई दिल्ली:
पुणे स्थित घोड़ों के फार्म के मालिक और कर चोरी के आरोपी हसन अली खान के साथ कथित संबंधों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की जांच के घेरे में आये पुडुचेरी के उपराज्यपाल इकबाल सिंह ने गृह मंत्रालय को यह स्वीकार करते हुए पत्र लिखा है कि हालांकि उन्होंने खान के पासपोर्ट को जल्दी जारी करने की सिफारिश की थी लेकिन दावा किया कि वह उसे नहीं जानते थे। गृह मंत्री पी. चिदंबरम को लिखे पत्र में सिंह ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने बिहार के कांग्रेसी नेता के कहने पर खान के लिए सिफारिश की थी। सिंह ने चिदंबरम से शुक्रवार को मुलाकात की थी। प्रवर्तन निदेशालय विजय शंकर पांडे से भी पूछताछ करेगा जिन्हें बिहार के नेता अमलेंदु पांडे से पूछताछ के बाद उप्र के प्रमुख सचिव (सूचना) पद से हटा दिया गया था। दोनों से खान द्वारा हासिल किए गए पासपोर्ट और उसके द्वारा विदेश में किए गए निवेश के बारे में पूछताछ की जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं