विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2023

पीआरएस ओबेरॉय का निधन, भारतीय होटल इंडस्ट्री में रहा बड़ा योगदान

भारतीय होटल इंडस्‍ट्री में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पीआरएस ओबेरॉय अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका अंतिम संस्कार आज शाम कापसहेड़ा में स्थित भगवंती ओबेरॉय चैरिटेबल ट्रस्ट में होगा.

पीआरएस ओबेरॉय का निधन, भारतीय होटल इंडस्ट्री में रहा बड़ा योगदान
नई दिल्‍ली:

भारत की होटल इंडस्‍ट्री में बड़ा योगदान देने वाले पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय का मंगलवार सुबह निधन हो गया है. वह 94 वर्ष के थे. ओबेरॉय ग्रुप के मानद चेयरमैन पीआरएस ओबेरॉय ने भारत की होटल इंडस्ट्री को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाई थी. कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय का अंतिम संस्कार आज शाम कापसहेड़ा में स्थित भगवंती ओबेरॉय चैरिटेबल ट्रस्ट में होगा. 

पीआरएस ओबेरॉय को पर्यटन और आतिथ्य के क्षेत्र में देश में उनके असाधारण योगदान के लिए कई पुरस्कार दिए गए, जिनमें पद्म विभूषण भी शामिल है. पीआरएस ओबेरॉय को साल 2008 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था.  साल 2022 में ईआईएच लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष और ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स लिमिटेड के चेयरमैन पद छोड़ दिया था. पीआरएस ओबेरॉय ने देश के कई शहरों में अंतरराष्‍ट्रीय लक्‍जरी स्‍तर के होटल खोले. ओबेरॉय ब्रांड अब असाधारण लक्‍जरी होटलों का प्रतीक है.  

पीआरएस ओबेरॉय के असाधारण नेतृत्व और दूरदर्शिता को पहचानते हुए उन्हें ILTM (इंटरनेशनल लक्ज़री ट्रैवल मार्केट) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था. पीआरएस ओबेरॉय को होटल पत्रिका यूएसए द्वारा 'कॉर्पोरेट होटलियर ऑफ द वर्ल्ड' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. बर्लिन में छठे इंटरनेशनल होटल्स इन्वेस्टमेंट फोरम ने उन्हें प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया था. उन्‍हें फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स, कॉरपोरेट उत्कृष्टता के लिए इकोनॉमिक टाइम्स अवार्ड्स, सीएनबीसी टीवी 18 इंडिया बिजनेस लीडर अवार्ड्स, बिजनेस इंडिया पत्रिका के बिजनेसमैन ऑफ द ईयर, अर्न्स्ट एंड यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड्स से भी नवाजा गया था. 

ओबेरॉय कंपनी के एक बयान में कहा गया, "हम एक सच्चे आइकन के खोने का शोक मना रहे हैं. हमारा लक्ष्य पीआरएस ओबेरॉय द्वारा छोड़ी गई असाधारण विरासत को आगे बढ़ाना है. आने वाले दिनों में हम उन्हें सम्मान देने और याद करने के लिए अपनी योजनाओं का विवरण साझा करेंगे."

कंपनी ने कहा कि ओबेरॉय ग्रुप का कोई भी व्यक्ति या पीआरएस ओबेरॉय को जानने वाला अंतिम संस्कार में हिस्सा ले सकता है. 

ये भी पढ़ें:- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com