जो शख्स कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के घर में अपने परिवार के साथ आया था वह मेरठ का रहने वाला चन्द्रशेखर त्यागी है.उस दिन प्रियंका गांधी के घर राहुल गांधी आने वाले थे लेकिन राहुल गांधी के आने के पहले त्यागी की टाटा सफारी गाड़ी आ गई. इसे राहुल गांधी की गाड़ी समझकर सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों ने नहीं रोका. गफलत के चलते प्रियंका गांधी की सुरक्षा में यह बड़ी चूक हुई थी. इस मामले में प्रियंका गांधी की सुरक्षा में बदलाव किए गए हैं और कुछ सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई भी हुई है.
गाड़ी में सवार लोग जब उतरे तब प्रियंका गांधी लॉन में टहल रही थीं. इन लोगों से प्रियंका गांधी के साथ फोटो खिंचवाए, बातचीत की और चले गए. चन्द्रशेखर का दावा है कि वह मेरठ में कांग्रेस से जुड़ा हुआ है.
इस मामले में प्रियंका गांधी की सुरक्षा में बदलाव किए गए हैं और कुछ सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई भी हुई है.घर के अंदर घुसने वालों की सुरक्षा जांच अब दिल्ली पुलिस भी कर रही है. पहले सिर्फ सीआरपीएफ जांच कर रही थी.
गौरतलब है कि पिछले माह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था. सीआरपीएफ की सुरक्षा के बावजूद चन्द्रशेखर त्यागी कार लेकर कांग्रेस महासचिव के घर में घुस गया था. प्रियंका गांधी ने NDTV से इस घटना की पुष्टि की थी. यह घटना 25 नवंबर को हुई थी. प्रियंका गांधी के दफ़्तर ने CRPF के सामने यह मुद्दा उठाया था. सूत्रों ने NDTV को बताया कि प्रियंका गांधी के घर के बगीचे के पास बने बरामदे में एक लड़की सहित पांच लोग कार लेकर घुस गए थे. कार से उतरकर वे सभी लोग प्रियंका गांधी के बगीचे में गए और कांग्रेस नेत्री के साथ फोटो खिंचवाए. सूत्रों ने कहा कि यह परिवार उत्तर प्रदेश के एक शहर से उनके साथ फोटो क्लिक करने के लिए आया था. इस घटना से प्रियंका गांधी हैरान थीं.
VIDEO : प्रियंका गांधी की सुरक्षा में सेंध
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं