नए संसद भवन की आधारशिला (Foundation Stone Of Parliament ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखने को लेकर कांग्रेस ने अपनी अलग राय रखी है. कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा है कि संसद की नई इमारत की नींव देश के संवैधानिक प्रमुख के तौर पर राष्ट्रपति को रखनी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिसंबर को संसद के नए भवन की आधारशिला रखने के साथ भूमि पूजन करने वाले हैं.
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा, मैं संसद की नई इमारत की आवश्यकता पर कोई सवाल नहीं खड़े करना चाहता. लेकिन मेरा कहना यह है कि संसद एक संवैधानिक संस्था है और इसकी नई इमारत की आधारशिला देश के राष्ट्रपति द्वारा रखी जानी चाहिए. देश के मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं. पुनिया ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली सरकार नई इमारत में अपने नाम का उल्लेख कराने के इरादे से ऐसा कर रही है, जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 10 दिसंबर को आधारशिला रखने के साथ भूमि पूजन करेंगे.
पुनिया के अनुसार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सही कहा है कि भवन को बदलना ही काफी नहीं है, आपको अपने कामकाज की शैली बदलनी होगी. जिस तरह से संसद की गरिमा को चोट पहुंचाई गई है और परंपरा-प्रक्रियाओं को परे रखकर काम किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं