आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर को पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया
नई दिल्ली:
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों राष्ट्रपति भवन में कई हस्तियों को पद्म सम्मान दिए गए। श्री श्री रवि शंकर, अनुपम खेर, अजय देवगन और सायना नेहवाल उन प्रमुख हस्तियों में शामिल हैं, जिन्हें इस अलंकरण से सम्मानित किया गया। इससे पहले एक आधिकारिक बयान में रविवार को कहा गया था 'राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पांच पद्म विभूषण, आठ पद्म भूषण और 43 पद्मश्री सम्मान सोमवार को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में प्रदान करेंगे।'
पद्म विभूषण से दिवंगत धीरूभाई अंबानी, अविनाश कमलाकर दीक्षित, जगमोहन, यामिनी कृष्णमूर्ति और श्री श्री रविशंकर को सम्मनित किया गया। पद्म भूषण से हफीज सोराब कांट्रेक्टर, बरजिंदर सिंह हमदर्द, अनुपम खेर, पालोनजी शपूरजी मिस्त्री, सायना नेहवाल, विनोद राय, अल्ला वेंकट रामा राव और दुव्वुर नागेश्वर रेड्डी को सम्मानित किया गया। इसी तरह पद्मश्री प्राप्त करने वालों की सूचि में मधुर भंडारकर, अजय देवगन, दीपिका कुमारी और मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी सहित 43 हस्तियों के नाम हैं।
पद्म विभूषण से दिवंगत धीरूभाई अंबानी, अविनाश कमलाकर दीक्षित, जगमोहन, यामिनी कृष्णमूर्ति और श्री श्री रविशंकर को सम्मनित किया गया। पद्म भूषण से हफीज सोराब कांट्रेक्टर, बरजिंदर सिंह हमदर्द, अनुपम खेर, पालोनजी शपूरजी मिस्त्री, सायना नेहवाल, विनोद राय, अल्ला वेंकट रामा राव और दुव्वुर नागेश्वर रेड्डी को सम्मानित किया गया। इसी तरह पद्मश्री प्राप्त करने वालों की सूचि में मधुर भंडारकर, अजय देवगन, दीपिका कुमारी और मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी सहित 43 हस्तियों के नाम हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं