विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2023

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देशवासियों से आग्रह- नववर्ष पर एक समृद्ध राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लें

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने संदेश में लोगों से कहा- ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है कि आप नए साल में नए विश्वास, नई योजना और नए संकल्प के साथ अपने जीवन को आगे बढ़ाएं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देशवासियों से आग्रह- नववर्ष पर एक समृद्ध राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को नए साल की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और उनसे एक समृद्ध समाज तथा राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लेने का आग्रह किया. उन्होंने एक संदेश में कहा कि नए साल का आगमन नए संकल्पों और लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ने का अवसर है. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति ने नए साल की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, ‘‘वर्ष 2024 सभी के लिए खुशी, शांति और समृद्धि लाए. हम अपने देश की प्रगति में योगदान देना जारी रखें. आइए नए साल का स्वागत करें और एक समृद्ध समाज और राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लें.'

द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ''नए साल के खुशी के अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं.''

लोकसभा अध्यक्ष ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दीं

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. बिरला ने अपने संदेश में कहा है, "मेरे प्रिय देशवासियो, मेरे परिवार जनों, आपको नववर्ष 2024 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.''

उन्होंने कहा कि, ''मेरी कामना है कि नया साल आपके और आपके प्रियजनों के जीवन में नई खुशियां लेकर आए.आपके सभी संकल्प पूरे हो. नए साल में आपका जीवन नई उपलब्धियों एवं नई सफलताओं से परिपूर्ण रहे.''
   
बिरला ने कहा कि, ''नया साल वो समय है जब हम अपने लिए नए लक्ष्य तय करते हैं और उनको पाने के लिए नई ऊर्जा और नए उत्साह के साथ काम करते हैं. ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है कि आप नए साल में नए विश्वास, नई योजना और नए संकल्प के साथ अपने जीवन को आगे बढ़ाएं. सकारात्मक ऊर्जा के साथ हम स्वयं को सर्वश्रेष्ठ बनाने का प्रयास करें. हम अपने परिवार को, समाज को और राष्ट्र को उत्कृष्ट बनाने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ योगदान दें.''

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि, ''नव वर्ष आप सभी के जीवन में शांति, सुख एवं समृद्धि लेकर आए, आपका स्वास्थ्य उत्तम रहे, मैं ईश्वर से यही कामना करता हूं. जय हिंद."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com