विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2011

प्रणब का पीएम को लिखा पत्र सार्वजनिक करें : भाजपा

चंडीगढ़: गृह मंत्रालय द्वारा प्रणव मुखर्जी के कार्यालय में जासूसी की घटना को कुछ खास नहीं बताए जाने के दावे की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा ने रविवार को मांग की कि यह बहुत गंभीर मामला है। भाजपा ने मांग की कि वित्तमंत्री द्वारा इस संबंध में प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र को सार्वजनिक किया जाए। भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने गृहमंत्री पी चिदंबरम के इस वक्तव्य पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की कि वित्त मंत्री और उनके सहयोगियों के कार्यालय में जासूसी की घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री को पत्र लिखने से पूर्व वित्तमंत्री सीबीडीटी और विदेशी जांचकर्ताओं की सेवायें लेते हैं जबकि गृहमंत्री कहते हैं कि उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं है। गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले आईबी से मामले की जांच पर चिदंबरम की अनभिज्ञता पर आश्चर्य प्रकट करते हुए प्रसाद ने कहा कि यह स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा मजाक है। भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि मुखर्जी को अपने कार्यालय में जासूसी का संदेह था और उन्होंने तो इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा था। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि इस पत्र को सार्वजनिक किया जाए। प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, जिस पत्र को वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा था उसे अवश्य सार्वजनिक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नार्थ ब्लॉक चिदंबरम या किसी अन्य की निजी संपत्ति नहीं है। प्रसाद ने हाल ही में मिट्टी के तेल, एलपीजी और डीजल की कीमतों में की गई बढ़ोत्तरी पर भी संप्रग सरकार की आलोचना की। सरकार द्वारा तेल कंपनियों को भारी घाटा बताये जाने पर संदेह जताते हुए प्रसाद ने कहा कि वास्तविक आंकड़े एक अलग कहानी बताते हैं। प्रसाद ने तेल वितरण कंपनियों इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की वेबसाइट के आंकड़ों के आधार पर कहा कि ये आंकड़े बताते हैं कि ये कंपनियां मुनाफा अर्जित कर रही हैं। प्रसाद ने तेल कंपनियों को एक लाख करोड़ के घाटे के सरकारी अनुमानों पर भी सवाल उठाया। कांग्रेस द्वारा पार्टी शासित राज्यों को तेल पर लगने वाले करों को कम करने के लिये कहे जाने पर प्रसाद ने कहा कि भाजपा इस सिद्धांत को नहीं अपनाएगी। प्रसाद ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी में महासचिव राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाये जाने के लिये होड़ है। उन्होंने कहा, इसमें नुकसान क्या है। उन्हें :कांग्रेस पार्टी: राहुल को प्रधानमंत्री बनाने दीजिए। आपके पास एक प्रधानमंत्री (डाक्टर मनमोहन सिंह) हैं। उन्हें सीट की अदला बदली करने दीजिए। राहुल को प्रधानमंत्री बनने दीजिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Cyclone Dana : कहां-कहां होगा तूफान का असर, निपटने की क्या हैं तैयारी? जानिए 10 बड़ी बातें
प्रणब का पीएम को लिखा पत्र सार्वजनिक करें : भाजपा
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Next Article
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com