नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट और कॉमिक कैरेक्टर चाचा चौधरी के रचनाकार प्राण कुमार शर्मा के निधन पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने उन्हें बहुमुखी प्रतिभा का धनी कार्टूनिस्ट करार देते हुए कहा कि उन्होंने कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी।
प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर के अनुसार, "प्रधानमंत्री ने प्राण को बहुमुखी प्रतिभा का धनी कार्टूनिस्ट करार दिया है, जिन्होंने अपने कार्य के जरिये कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी।"
एक वर्ष से कैंसर से पीड़ित प्राण का मंगलवार रात निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। बच्चों के बीच लोकप्रिय साबू, श्रीमतीजी, पिंकी और बिल्लू जैसे कार्टून किरदारों की रचना करने का श्रेय उन्हें जाता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कार्टूनिस्ट प्राण, प्राण कुमार शर्मा, कार्टूनिस्ट प्राण का निधन, चाचा चौधरी, साबू, Cartoonist Pran, Pran Kumar Sharma, Cartoonist Pran Dies, Chacha Chaudhary