विज्ञापन

अगर आपकी लड़की विधर्मी के घर जाना चाहती है तो उसकी टांगें तोड़ दो- प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान

भोपाल की पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बेटियों को लेकर विवादित बयान दिया है कहा, “अगर लड़की विधर्मी के पास जाए तो उसकी टांगे तोड़ दो.” बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

अगर आपकी लड़की विधर्मी के घर जाना चाहती है तो उसकी टांगें तोड़ दो- प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान
  • प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि अगर बेटी विधर्मी से शादी करने जाए तो उसकी टांगे तोड़ दो
  • भोपाल से बीजेपी की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि अगर बातचीत से न माने तो मार-पीटकर समझाना चाहिए
  • जो संस्कारों से नहीं मानती, उसे ताड़ना देनी पड़ेगी: साध्वी प्रज्ञा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भोपाल:

मध्यप्रदेश के भोपाल से बीजेपी की पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने बेटियों को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसने सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हलचल मचा दी है.एक कार्यक्रम के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि अगर आपकी लड़की आपकी बात नहीं मानती, किसी विधर्मी के साथ जाने की कोशिश करती है, तो उसकी टांगे तोड़ देने में भी पीछे मत हटना.

प्रज्ञा ठाकुर ने आगे कहा कि बेटियों को शुरू से संस्कार सिखाने चाहिए, लेकिन अगर वो “बातों से नहीं मानतीं” तो माता-पिता को उन्हें “ताड़ना” यानी सख्ती से समझाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि “अगर अपनी संतान के भले के लिए मारना-पीटना भी पड़े तो पीछे नहीं हटना चाहिए.”

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जब कोई बेटी जन्म लेती है तो माता-पिता उसे लक्ष्मी और सरस्वती का रूप मानते हैं, लेकिन जब वही बेटी बड़ी होकर “विधर्मी... बनने” की सोचती है तो उसे रोकना जरूरी है. प्रज्ञा ठाकुर ने लोगों से कहा “ऐसी लड़कियों पर नजर रखो, अगर वे संस्कारों को नहीं मानतीं, घर से भागने की सोचती हैं, तो उन्हें रोकने के लिए हर कदम उठाओ. प्यार से,समझाकर, डांटकर या जरूरत पड़े तो सजा देकर.”

पहले भी विवादों में रही हैं पज्ञा सिंह ठाकुर

साध्वी प्रज्ञा का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो क्लिप में वो साफ कहती नजर आ रही हैं कि माता-पिता जब बच्चों को डांटते हैं या सजा देते हैं, तो उनके अच्छे भविष्य के लिए देते हैं, टुकड़ों में बांटने के लिए नहीं. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब प्रज्ञा ठाकुर के बयान से विवाद हुआ हो. इससे पहले भी वह कई बार अपने तीखे बयानों को लेकर चर्चा में रही हैं. लेकिन इस बार का बयान सीधे समाज की बेटियों और उनके अधिकारों से जुड़ा होने के कारण बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है.

ये भी पढ़ें-: तेजप्रताप के उम्मीदवारों का अनोखा अंदाज, एक भैंस पर, दूसरा हथकड़ी में पहुंचा नामांकन करने, देखिए वीडियो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com