विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2013

जयराम रमेश ने महिला विरोधी बयान देने वाले नेताओं को कोसा

जयराम रमेश ने महिला विरोधी बयान देने वाले नेताओं को कोसा
नई दिल्ली: दिल्ली गैंगरेप की घटना के बाद कुछ नेताओं द्वारा दिए गए बयानों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा ऐसे लोगों की उपेक्षा की जानी चाहिए।

मंत्री ने कहा कि दिसंबर की घटना के बाद वह एक इंसान होने के नाते बहुत अपमानित महसूस कर रहे हैं, जिसने पूरी दुनिया में भारत की छवि को खराब किया।

यह पूछे जाने पर कि जिन लोगों ने असंवेदनशील बयान दिए, उन्हें दंड दिया जाना चाहिए या नहीं, इस पर रमेश ने कहा, निजी रूप से मैं समझता हूं कि जिन लोगों ने इस तरह के बयान दिए उनकी उपेक्षा की जानी चाहिए। आपने पूरी जानकारी के साथ यह बयान दिया। यह नहीं कि आपके हवाले से गलत बयान दिया गया...मैं इसे बहुत घटिया मानता हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बलात्कार पर टिप्पणी, रेप टिप्पणी, जयराम रमेश, दिल्ली गैंगरेप, Rape Remarks, Delhi Gangrape Case, Jairam Ramesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com