लखनऊ:
अपने जूनियर से सरेआम जूते के फीते बंधाने वाले आगरा के पुलिस अधीक्षक (यातायात) वीएन तिवारी को इस कृत्य के लिए राज्य सरकार ने बुधवार को निलंबित कर दिया। प्रदेश सरकार द्वारा यह कार्रवाई एक समाचार पत्र में पुलिस अधीक्षक की करतूत की फोटो प्रकाशित होने के बाद की गई।
प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकार ने पुलिस अधीक्षक (यातायात) के इस कृत्य को बहुत गंभीरता से लिया है। उन्हें निलंबित करने साथ ही मामले की जांच शुरू करने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी के इस तरह के कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकार ने पुलिस अधीक्षक (यातायात) के इस कृत्य को बहुत गंभीरता से लिया है। उन्हें निलंबित करने साथ ही मामले की जांच शुरू करने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी के इस तरह के कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Police Officer Suspended, पुलिस अधिकारी निलंबित, जूते के फीते बंधवाना, सिपाही ने अधिकारी के फीते बांधे, वीएन तिवारी, V N Tiwari, Shoe Laced By Sepoy