प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
राजस्थान के भीलवाडा जिले के मांडल थाना क्षेत्र में सोमवार रात कार सवार दो व्यक्तियों के पास से पुलिस ने 14 लाख रूपये के नोट बरामद किए. पुलिस जांच अधिकारी साबिर मोहम्मद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मांडल चौराहे पर नाकेबंदी कर आरोपियों की कार रोकी गई और जांच के दौरान कार से नोट बरामद किए गए. पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में इन नोट को लेकर कोई दस्तावेज नहीं दिखाया और न ही पुलिस के सवालों का सही से जवाब दिया.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस अफसर घायल
इसी वजह से पुलिस ने इन नोट को जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में सीआरपीसी की धारा 102 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारी ने बताया कि दोनों युवकों के पास से मिले पहचान पत्र और कार के कागजात सही पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस अफसर घायल
इसी वजह से पुलिस ने इन नोट को जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में सीआरपीसी की धारा 102 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारी ने बताया कि दोनों युवकों के पास से मिले पहचान पत्र और कार के कागजात सही पाए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं