
- भुवनेश्वर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू को थप्पड़ मारने के मामले में भाजपा नेता जगन्नाथ प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- इस घटना के विरोध में बीएमसी के कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
- पुलिस ने पहले ही इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें भाजपा के सदस्य शामिल थे.
- रत्नाकर साहू पर हमला सोमवार को उनके कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान हुआ था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था.
ओडिशा से बड़ी खबर सामने आई है. भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू को थप्पड़ मारने के मामले में भाजपा नेता जगन्नाथ प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है. जगन्नाथ प्रधान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीएमसी के कर्मचारी विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया था. अब भाजपा नेता जनन्नाथ प्रधान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
मालूम हो कि निगम आयुक्त रत्नाकर साहू पर सोमवार को तब हमला किया गया था, जब वो अपने ऑफिस में बैठे थे. बीएमसी मेयर सुलोचना दास ने मीडिया को बताया कि अधिकारी को 5-6 लोगों ने उनके कार्यालय से घसीटकर बाहर निकाला, उन पर हमला किया और उनका अपहरण करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
भुवनेश्वर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ था.

भाजपा ने 5 नेताओं को किया था सस्पेंड
BJP ने ओडिशा में एडिशनल कमिश्नर की पिटाई में शामिल पार्टी के 5 नेताओं को सस्पेंड कर दिया है. अधिकारी पर हमले के बाद वीडियो वायरल हुआ था. इससे पहले कांग्रेस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. आलोचना होने पर भाजपा ने कड़ा कदम उठाया है.
ओडिशा के भुवनेश्वर में BMC के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू पर जन सुनवाई के दौरान हमला हुआ। आरोप है कि पार्षद जीबन राउत समेत कुछ लोग उनके चैंबर में घुसे, कॉलर पकड़ा और मारपीट की कोशिश की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना के विरोध में BMC कर्मचारियों ने काम बंद कर… pic.twitter.com/sxQtTMNxHG
— NDTV India (@ndtvindia) June 30, 2025
सोमवार को भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) के एडिशनल कमिश्नर रत्नाकर साहू जनसुनवाई कर रहे थे. तभी कुछ लोग पास में आए और साहू की पिटाई करने लगे. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
भाजपा ने 5 पार्टी सदस्यों को किया निलंबित
हमले के बाद BMC के कर्मचारियों ने कार्यालय में ही घरना प्रदर्शन किया. साथ ही कड़ी कार्यवाई की मांग की. 5 पार्टी सदस्यों में भाजपा ने पार्षद जीवन राउत को निलंबित किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं