विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2015

अमृतसर : सरबत खालसा के आयोजकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई, दो सिख नेता गिरफ्तार

अमृतसर : सरबत खालसा के आयोजकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई, दो सिख नेता गिरफ्तार
अमृतसर: पंजाब पुलिस ने अमृतसर में सरबत खालसा के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों ने स्वर्णमंदिर के जत्थेदार का भाषण रोकने की धमकी दी थी।

इस मामले में पुलिस ने दो कट्टरपंथी सिख नेताओं मोहखाम सिंह और सिमरनजीत सिंह मान को गिरफ्तार किया है। इससे पहले राज्य में सत्ताधारी अकाली दल का विरोध कर रहे कट्टरपंथी सिख नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे को अकला तख्त का जत्थेतार नियुक्त कर दिया था।

कट्टरपंथी नेताओं ने यह धमकी भी दी है कि वो शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से नियुक्त जत्थेदार को काम नहीं करने देंगे। यह सारा विवाद उस समय शुरू हुआ, जब मौजूदा जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह के नेतृत्व में अकाल तख्त ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को माफी देने का फैसला किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सरबत खालसा, अमृतसर, स्वर्णमंदिर, जत्थेदार, Sarbat Khalsa, Amritsar, Golden Temple, Jathedar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com