विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2014

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसद को लगाई फटकार, पर्सनल स्टाफ में पिता को ना रखने को कहा

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसद को लगाई फटकार, पर्सनल स्टाफ में पिता को ना रखने को कहा
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

मंत्रियों और पार्टी सांसदों को अपने पसर्नल स्टाफ में रिश्तेदारों को ना रखने की हिदायत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने आज इस सिलसिले में बाराबंकी से बीजेपी सांसद प्रियंका रावत को खुद फोन किया और उनसे कहा कि वह अपने पसर्नल स्टाफ में अपने किसी रिश्तेदार को ना रखें।

इससे पहले मीडिया में खबर आई थी कि प्रियंका रावत ने अपने पिता को अपने आधिकारिक प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त कर दिया है। इन्ही खबरों के बाद आज खुद नरेंद्र मोदी ने प्रियंका सिंह रावत को फोन कर कहा कि वह अपने पिता को हटाकर पार्टी संगठन से में किसी और को इस पद नियुक्त करें।

मोदी के इस निर्देश के बाद अब प्रियंका कह रही हैं कि वह मोदी के आदेश को मानेंगी और संगठन को मजबूत करेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com