विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2014

संयुक्त राष्ट्र महासभा को हिन्दी में संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : राजनाथ सिंह

संयुक्त राष्ट्र महासभा को हिन्दी में संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : राजनाथ सिंह
पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिन्दी में अपना भाषण देंगे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी। हिन्दी दिवस पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी पहले प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा को हिन्दी में संबोधित किया था।

राजनाथ ने कहा, एक मंत्री के तौर पर एक बार मैंने संयुक्त राष्ट्र को हिन्दी में संबोधित किया... हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र को हिन्दी में संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति भवन में उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जब विदेशी गणमान्य लोगों से मिलते हैं, तब हिन्दी में बात करते हैं। राष्ट्रपति भवन में इस समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित कर सकते हैं।

गृहमंत्री ने कहा कि देश की 55 प्रतिशत आबादी हिन्दी बोलती है और 85 से 90 प्रतिशत लोग हिन्दी समझते हैं, जबकि उनकी मातृभाषा हिन्दी नहीं है।

राजनाथ ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, महात्मा गांधी और एन गोपालस्वामी अयंगर जैसे लोगों ने हिन्दी के विस्तार और इन्हें लोकप्रिय बनाने की वकालत की थी। हालांकि इनकी मातृ बोली अलग थी। उन्होंने कहा, हिन्दी देश की आम भाषा है। गृहमंत्री ने कहा कि संस्कृत सभी भारतीय भाषाओं की जननी है तथा हिन्दी एवं अन्य क्षेत्रीय भाषाएं बहनें हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, संयुक्त राष्ट्र में मोदी का भाषण, पीएम मोदी का अमेरिका दौरा, राजनाथ सिंह, हिन्दी भाषण, Narendra Modi, PM Narendra Modi, PM Modi's Speech In UN, PM Modi's US Visit, Hindi Speech, Rajnath Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com