प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की अपनी तीन देशों की यात्रा के समापन के बाद दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पालम हवाई अड्डे पर स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑस्ट्रेलिया में भव्य स्वागत हुआ और काफी सम्मान मिला था. पीएम मोदी ने कहा कि ये सामर्थ्य इसलिए है, क्योंकि देश ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई है. पूर्ण बहुमत वाली सरकार का प्रतिनिधि जब दुनिया के सामने कोई बात बताता है, तो दुनिया विश्वास करती है कि ये अकेला नहीं बोल रहा है 140 करोड़ लोग बोल रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा, "मैं दुनिया में जाकर देशवासियों के पराक्रमों के गीत गाता हूं. मैं दुनिया के देशों में जाकर भारत के सामर्थ्य की, युवा पीढ़ी के टैलेंट और अवसर मिलने पर भारत कैसे खिल उठता है कि इसकी चर्चा करता हूं. मेरे देश की महान संस्कृति का गौरव गान करते समय मैं आंखें नीचे नहीं करता आंखें मिला कर दुनिया से बात करता हूं."
#WATCH | BJP national president JP Nadda, Union Minister Meenakashi Lekhi and other party leaders and workers welcome PM Narendra Modi at Delhi's Palam airport
— ANI (@ANI) May 25, 2023
PM Modi arrived here after concluding his three-nation visit. pic.twitter.com/NDIMbz7MOS
उन्होंने कहा कि आज यहां जो लोग उपस्थित हैं, वो मोदी जी को प्यार करने वाले लोग नहीं हैं, ये मां भारती को प्यार करने वाले लोग हैं. ये हिंदुस्तान को प्यार करने वाले लोग हैं. हिंदुस्तान का नाम रोशन होता है, तो 140 करोड़ देशवासियों का जज्बा नई ऊंचाइयों को छू लेता है. मैंने इस दौरे का अपना समय पूरी तरह से उपयोग किया है. 40 से अधिक महत्वपूर्ण लोगों के साथ मिलने का अवसर मिला. भारत में जी20 की प्लानिंग का इतना प्रभाव है कि जी7 समूह में मिलने वाले नेताओं ने बताया कि उन्हें भारत के ताकत की पहचान जी20 में गए प्रतिनिधियों से मिली हैं, वे इससे अभिभूत हैं. इस पर किस भारतवासी के गर्व नहीं होगा?
भारत की वैश्विक मंच पर बढ़ते महत्व के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मैं आप से भी यही कहूंगा कि हिंदुस्तान की संस्कृति, महान परंपरा के बारे में बोलते हुए कभी भी गुलामी वाली मानसिकता में डूब मत जाना, हिम्मत के साथ बात कीजिए... दुनिया सुनने को आतुर है. जब मैं यह कहता हूं कि हमारे तीर्थ क्षेत्रों पर हमले स्वीकार नहीं हैं, तो दुनिया भी मेरे साथ दिखती है. भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के पीएम का आना हम सभी के लिए गौरव की तो बात है ही, लेकिन इतना ही नहीं, उस समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री भी थे. विपक्ष के सांसद थे, सत्ता पक्ष के सांसद थे. सब के सब मिलजुल कर भारतीय समुदाय के इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. ये यश मोदी का नहीं है, हिंदुस्तान के पुरुषार्थ का है. 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों के जज्बे का है."
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने इस अवसर पर कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि जहां-जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गए वहां के नेता, एकेडेमिया और वैज्ञानिक आपसे मिलने के लिए आतुर रहे और उन्होंने आपके साथ गहन शासन के बारे में चर्चा की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के मॉडल को दुनिया ने सराहा और समय-समय पर दुनिया के नेताओं ने गंभीरता के साथ लिया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at Palam airport in Delhi after concluding his three-nation visit to Japan, Papua New Guinea and Australia pic.twitter.com/WcaLavtyUY
— ANI (@ANI) May 25, 2023
वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जब पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी में उतरे और जिस आदर से वहां उनका स्वागत हुआ से तो सबने देखा..ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने मोदी जी को 'द बॉस' कहा, इसमें भी एक कहानी है कि उन्होंने मुझसे कहा कि ये उनके भाषण में नहीं था, लेकिन ये उनकी भावना थी.
ये भी पढ़ें :-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं