विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2017

बाढ़ से जूझ रहे असम में पीएम नरेंद्र मोदी, राज्य सरकार ने तुरंत सहायता की मांग की

राज्य सरकार पीएम नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपने जा रही है कि असम में आई बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए.

बाढ़ से जूझ रहे असम में पीएम नरेंद्र मोदी, राज्य सरकार ने तुरंत सहायता की मांग की
पीएम नरेंद्र मोदी बाढ़ प्रभावित असम के दौरे पर हैं....
गुवाहाटी: पीएम नरेंद्र मोदी बाढ़ प्रभावित असम के दौरे पर हैं. इसे लेकर बैठक की, जिसकी अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. इसमें असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल और उनकी पूरी कैबिनेट के मंत्री और अधिकारी मौजूद हैं. राज्य सरकार पीएम नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपने जा रही है कि असम में आई बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए. राहत के लिए प्रथम चरण में ही 1150 करोड़ की सहायता चाहिए. असम सरकार चाहती है कि ये रुपया जल्द से जल्द जारी किया जाए.

पढ़ें: आमिर खान ने की थी मदद की अपील, लेकिन इस वजह से हो गए ट्विटर पर TROLL!

असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा है कि पीएम मोदी के दौरे की मुख्य वजह बाढ़ से होने वाली परेशानियों का स्थायी हल तलाशना है. इससे पहले पूर्व सीएम तरुण गोगाई ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी गुजरात गए इसलिए असम को नजरअंदाज करने के आरोप लग रहे थे इसलिए पीएम असम आ रहे हैं और उनका ये प्रतीकात्मक दौरा है.

पढ़ें: मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, एनआरसी की तारीख बदलने का था मामला

 असम में बाढ़ से 80 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है और करीब 10 लाख लोग प्रभावित हैं. असम में  हर साल ब्रह्मपुत्र नदी से यही हाल होता है. वहां सरकारें तटबंध बनाने के वादे करती रही हैं, लेकिन हालात जस के तस हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com