
Indian Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले के प्राचीर पीएम नरेंद्र मोदी ने भाषण दिया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
15 अगस्त के भाषण में पीएम मोदी ने चीन-पाक को दिया सख्त संदेश
समुद्री सीमा में चीन की हरकतों पर पीएम मोदी ने उसे चेताया
दोनों पड़ोसियों से कहा, पूरा विश्व है भारत के साथ
ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से जाहिर किए ये 6 सपने
उन्होंने कहा, "विश्व में भारत का कद बढ़ रहा है. विश्व आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ है. मैं इस लड़ाई में सक्रिय रूप से मदद करने के लिए सभी देशों का आभार व्यक्त करता हूं."
ये भी पढ़ें : लालकिला से बोले पीएम नरेंद्र मोदी, 'मैंने नोटबंदी किया तो लोगों ने कहा मोदी तो गया...'
सर्जिकल स्ट्राइक के बहाने पड़ोसियों को संदेश: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमारी सेनाएं समेत सभी सुरक्षा एजेंसियों ने हर मौके पर अपना कर्तब दिखाया है. बलिदान करने में ये कभी पीछे नहीं रहे हैं. आतंकवाद हो या घुसपैठ हो हर जगह उन्होंने अपना काम किया. जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई तब दुनिया ने हमारी ताकत को पहचाना.
वीडियो: पीएम नरेंद्र मोदी का लालकिले से भाषण
हाल के दिनों में चीन हिंद महासागर और सिक्किम के डोकलाम में सीमा विवाद को तूल दे रहा है. इसपर पीएम मोदी ने कहा, 'आतंरिक सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, समंदर हो या सीमा हो, साइबर हो या स्पेस हो हमें हर प्रकार की सुरक्षा करनी है. भारत इसे करने में सक्षम है, देश के खिलाफ कुछ भी होने के हौसले परस्त करने में हम सक्षम हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं