विज्ञापन
This Article is From May 13, 2015

मोदी चीन के दौरे पर, लेकिन जिनपींग से पिछली मुलाकात अब तक फलदायी नहीं रही

मोदी चीन के दौरे पर, लेकिन जिनपींग से पिछली मुलाकात अब तक फलदायी नहीं रही
फाइल फोटो
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने चीन दौरे पर पहुंच चुके हैं और गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल भी चीन पहुंच रही हैं। मंसा है गुजरात में चीन के निवेश को बढ़ाने की।

लेकिन महत्वपूर्ण है कि चीन के राष्ट्रपती शी जिनपींग पिछले सितंबर महीने में गुजरात आए थे। उस वक्त गुजरात सरकार और चीन के प्रांतों और चीन सरकार के बीच तीन एमओयू साइन किए गए थे। उन पर अभी कुछ विशेष प्रगति नहीं हो पाई है।

सबसे महत्वपूर्ण एमओयु था गुजरात में चीन का एक इन्डस्ट्रि‍यल पार्क बनाना। लेकिन उस दिशा में कोइ विशेष प्रगति नहीं हो पाई है। 9 महिने बीत चुके हैं लेकिन इन्डस्ट्रि‍यल पार्क के लिये जमीन अधि‍ग्रहण का काम भी शुरू नहीं हुआ है। जमीन अधि‍ग्रहण की जिम्मेदारी जिस पर है वो गुजरात इन्डस्ट्रि‍यल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ज़मीन ढूंढ रहा है।

चीन के प्रतिनिधियों को काफी समय से अहमदाबाद और वडोदरा के पास इन्डस्ट्रि‍यल पार्क के लिये ज़मीन दिखायी भी गई है, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाई है। चीन के प्रतिनिधिमंडल को वडोदरा के पास करजण में ज़मीन पसंद आई है लेकिन वहां पर पिछले 9 महिने में ज़मीन के दामों में भारी बढ़ोतरी हो गई है जिसकी वजह से अधिग्रहण में मुश्किलें आ रही हैं।

आनंदीबेन पटेल की चीन यात्रा के दौरान सूत्रों का कहना है कि एमओयुज़ पर काम आगे बढ़ाने पर भी ज़ोर रहेगा। अब देखना है कि आनंदीबेन पटेल की मोदी के साथ चीन यात्रा कितनी फलदायी साबित होती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
मोदी चीन के दौरे पर, लेकिन जिनपींग से पिछली मुलाकात अब तक फलदायी नहीं रही
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com