विज्ञापन
This Article is From May 15, 2015

पीएम मोदी ने चीन के प्रधानमंत्री के साथ ली सेल्फी

पीएम मोदी ने चीन के प्रधानमंत्री के साथ ली सेल्फी
बीजिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चीन के समकक्ष ली क्विंग के साथ सेल्फी ली। इन दोनों इस सेल्फी को शक्तिशाली सेल्फी कहा जा रहा है, क्योंकि दुनिया के दो बड़े देशों के प्रधानमंत्री एकसाथ एक फ्रेम में आए हैं।

मोदी ने टेम्पल ऑफ हैवेन की यात्रा के दौरान स्मार्टफोन निकाला और चीन के प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी ली। इसमें दोनों नेता मुस्कराते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'यह सेल्फी टाइम है।... प्रधानमंत्री ली का धन्यवाद।'

मोदी की सेल्फी को फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने तत्काल लाइक किया। प्रधानमंत्री अपने विदेश दौरों में अक्सर सेल्फी लेते देखे जाते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, 'जहां तक सेल्फी की बात है तो वहां हमेशा एक और की संभावना बनी रहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री ली के साथ।' मोदी ने टेम्पल ऑफ हेवेन में योग एवं ताइची कार्यक्रम के दौरान छात्रों और बच्चों के साथ कई सेल्फी ली। बाद में मोदी ने ट्वीट किया, 'चीन के युवकों के साथ संवाद करके मजा आया।'

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय वहां के प्रधानमंत्री और अपने 'मित्र' टोनी एबट के साथ भी सेल्फी ली थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी, चीन में पीएम मोदी, ली क्विंग, टेम्पल ऑफ हैवेन, सेल्फी, पीएम मोदी की सेल्फी, PM Modi, Modi In China, Chinese Premier Li Keqiang, Modi Li Selfie, मोदी ली की सेल्फी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com