विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2017

लालू यादव और योगी आदित्यनाथ से लेकर स्मृति ईरानी तक ने रक्षाबंधन की यूं दी बधाई

रक्षाबंधन पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई बड़े नेताओं ने अपने-अपने अंदाज में बधाई दी है.

लालू यादव और योगी आदित्यनाथ से लेकर स्मृति ईरानी तक ने रक्षाबंधन की यूं दी बधाई
लालू यादव ने दी रक्षाबंधन की बधाई...
नई दिल्ली: रक्षाबंधन पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई बड़े नेताओं ने अपने-अपने अंदाज में बधाई दी है. बधाई देने वालों में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी और लालू प्रसाद यादव समेत कई नामी लोग शामिल हैं. आइये जानते हैं भाई-बहन के मजबूत रिश्ते के इस पर्व पर क्या कह रहे हैं ये सब...

Raksha Bandhan 2017: भाई-बहन हैं दूर तो इन मैसेजेस से दें रक्षाबंधन की बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा- रक्षाबंधन के पावन पर्व पर देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई. योगी आदित्यनाथ ने लिखा- आप सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं लालू यादव ने लिखा- प्रेम, करुणा और विश्वास के प्रतीक रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सबों को हार्दिक शुभकामनाएं. स्मृति ईरानी ने लिखा- वर्षों से चली आ रही भारतीय हथकरघा परंपराएं धागों के माध्यम से हमारे देश की संस्कृति 'अनेकता में एकता' को बड़े ही सुंदर रूप से दर्शाती है. तृतीय राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर आइए हम भारतीय हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने का संकल्प करें और हमारे बुनकर भाई-बहनों को प्रोत्साहन दें. सचिन पायलट ने लिखा- सभी देश एवं प्रदेशवासियों को प्रेम और अटूट विश्वास के पर्व रक्षाबंधन की शुभकामनाएं. वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लिखा कि रक्षाबंधन भाई बहन के बीच अपार स्नेह का त्योहार है.महिलाओं की सुरक्षा, अस्मिता, सम्मान एवं उनके सश्क्तीकरण के लिए हम सभी हमेशा प्रतिबद्ध रहें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: