त्रिशूर (केरल): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के गुरुवायूर में विख्यात भगवान कृष्ण मंदिर में बुधवार को पूजा-अर्चना की और अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शामिल हुए, जिसमें मलयालम सिनेमा के बड़े सितारे भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री पूजा के दौरान पारंपरिक परिधान ‘मुंडू' और ‘वेष्टि' (सफेद शॉल) धारण किए हुए थे.
उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'पवित्र गुरुवायूर मंदिर में प्रार्थना की. इस मंदिर की दिव्य ऊर्जा अपार है. मैंने प्रार्थना की है कि हर भारतीय खुश और समृद्ध हो.' मोदी ने इसके बाद अपने परिधान बदले और गोपी की बेटी की शादी में शामिल हुए.
सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने एक टीवी चैनल को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने वर-वधू को मालाएं दीं, जो उन्होंने एक-दूसरे को पहनाईं. विभिन्न टीवी चैनल पर प्रसारित दृश्यों में मोदी नवविवाहित जोड़े को हाथ मिलाकर आशीर्वाद देते हुए भी दिख रहे हैं, वहीं यह जोड़ा मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लेता हुआ दिख रहा है.
अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर ममूटी, मोहनलाल और दिलीप समेत कई फिल्मी सितारे भी वहां मौजूद रहे और प्रधानमंत्री ने सभी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि मोदी ने गोपी की बेटी की शादी से पहले सुबह मंदिर में शादी करने वाले अन्य जोड़ों को भी आशीर्वाद दिये और मिठाइयां खिलाईं.
टीवी चैनल के दृश्यों में प्रधानमंत्री को गुरुवायूर में अभिनेताओं के साथ-साथ कई नवविवाहित जोड़ों को अक्षत सौंपते हुए भी दिखाया गया. प्रधानमंत्री के दौरे के कारण मंदिर में सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. मोदी सुबह करीब 7.35 बजे हेलीकॉप्टर से गुरुवायूर पहुंचे. उनका हेलीकॉप्टर श्रीकृष्ण कॉलेज मैदान पर उतरा जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सैंकड़ों समर्थक और कार्यकर्ता घंटों से उनके स्वागत में खड़े थे.
पीएम मोदी के स्वागत के लिए हेलीपैड पर मौजूद लोगों ने भाजपा के झंडे लहराए. उन्होंने पार्टी के रंग की टोपियां पहनी हुई थीं. पीएम मोदी ने स्वागत से खुश होकर 'एक्स' पर इस बारे में एक पोस्ट किया और हेलीपैड पर मौजूद भीड़ की तस्वीरें भी साझा की. उन्होंने 'एक्स' पर कहा, 'सुबह का समय होने के बावजूद गुरुवायुर में बड़ी संख्या में लोग मुझे आशीर्वाद देने के लिए आए. मैं इस गर्मजोशी की सराहना करता हूं और यह मुझे लोगों के लिए और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है.'
हेलीपैड से प्रधानमंत्री मोदी श्रीवलसम अतिथि गृह गए, जहां उन्होंने मंदिर में पूजा करने से पहले केरल का पारंपरिक परिधान पहना. प्रधानमंत्री कोच्चि लौटने से पहले त्रिशूर जिले के ‘त्रिप्रयार श्री राम स्वामी मंदिर' में पूजा-अर्चना करेंगे. वह कोच्चि में केंद्र सरकार और पार्टी के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. मोदी दो-दिवसीय दौरे पर मंगलवार शाम को केरल पहुंचे थे.
मोदी ने मंगलवार को कोच्चि में एक विशाल रोड शो भी किया. यह इस बात का संकेत था कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रधानमंत्री की लोकप्रियता के आधार पर दक्षिणी राज्य में बढ़त बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं