विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2015

सिंगापुर के पहले प्रधानमंत्री ली कुआन यू की अंत्येष्टि में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

सिंगापुर के पहले प्रधानमंत्री ली कुआन यू की अंत्येष्टि में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी की फाईल फोटो
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मार्च को सिंगापुर के पहले प्रधानमंत्री ली कुआन यू की अंत्येष्टि में हिस्सा लेंगे। साल साल के ली का सोमवार को निमोनिया से निधन हो गया।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री 29 मार्च को ली की अंत्येष्टि में हिस्सा लेंगे।

मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा था, 'वह एक दूरदृष्टा और एक अग्रणी नेता थे। ली का जीवन सभी लोगों को बहुमूल्य शिक्षा देता है। उनके निधन का समाचार दुखद है।' प्रधानमंत्री ने कहा, 'शोक की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं ली के परिवार और सिंगापुर की जनता के साथ है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ली कुआन यू, ली कुआन यू का निधन, पीएम मोदी, PM Modi, Lee Kaun Yew, Funeral Of PM Lee Kuan Yew
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com