विज्ञापन
46 seconds ago

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को कश्मीर स्थित दो आधार शिविरों के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया. कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 38 दिवसीय तीर्थयात्रा तीन जुलाई को घाटी से दो रास्तों से शुरू होगी - अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले में छोटा (14 किलोमीटर) लेकिन अधिक खड़ी चढ़ाई वाला बालटाल मार्ग। यात्रा का समापन नौ अगस्त को होगा. 

Breaking Live Updates:

डॉ. मनमोहन सिंह सिटी यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाएगा बेंगलुरु विश्वविद्यालय

कैबिनेट ने बेंगलुरु विश्वविद्यालय का नाम बदलकर डॉ. मनमोहन सिंह सिटी यूनिवर्सिटी करने को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा बेंगलुरु ग्रामीण का नाम बदलकर बेंगलुरु उत्तर कर दिया गया है.

गुजरात में AAP का सदस्यता अभियान शुरू

गुजरात में आम आदमी पार्टी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अभियान की शुरुआत करते हुए पार्टी की सदस्यता अभियान के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया है. 9512040404 पर कॉल कर के बन सकते हैं AAP गुजरात के सदस्य बना जा सकता है.

पटना के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में लगी आग, मची अफरातफरी

पटना के एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आग लग गई है. यह घटना दानापुर में सगुना खगौल रोड पर स्थित एक बिल्डिंग में हुई है. इस बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर Caelium रेस्टोरेंट है. जिसमें ये आग लगी है. नीचे वाले फ्लोर पर Zudio का शोरूम है. आसपास के लोगों की माने को आग की वजह से कई लोग रेस्टोरेंट में फंसे हुए हैं। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. रेस्टोरेंट में मौजूद कर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं. दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बिल्डिंग के चौथे फ्लोर से आग की लपटें उठतीं दिखाई दे रही हैं. Caelum रेस्टोरेंट आशियाना महेंद्र एनक्लेव बिल्डिंग में 5वें और 6वें फ्लोर पर है। 5वें पर डाइनिंग रेस्टोरेंट है। ऊपर सेलिब्रेशन के लिए स्पेस है.

पटनाः डोमिसाइल नीति को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बिहार की राजधानी पटना बुधवार को डोमिसाइल नीति को लेकर छात्रों का प्रदर्शन हो रहा है. बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र सड़क पर उतरकर अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं. पटना में डोमिसाइल नीति को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने जबरन हटाया. इस दौरान कई छात्रों को लिया गया हिरासत में लिया गया है. बीजेपी के सांसद को काफी देर तक जाम मे रहना पड़ा. छात्रों के द्वारा भाजपा सांसद की गाड़ी रोक दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया.  पुलिस ने किसी तरह से बाहर निकाला. डाक बंगला चौराहे से छात्रों को हटाया गया. कई छात्रों को हिरासत में भी लिया गया.


कावड़ यात्राः NDTV के रियलिटी चेक में नहीं मिला लाइसेंस

कावड़ यात्रा मार्गों पर बिना फ़ूड सेफ्टी लाइसेंस के खाने-पीने की चीज नहीं भेज सकेंगे. अगर कोई बिना लाइसेंस के खाने-पीने की चीज भेजता हुआ पाया गया तो उसपर कानूनी कार्रवाई और 2 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा. सरकार के फैसले पर देहरादून चंडीगढ़ हाईवे जिस से हरियाणा और हिमाचल से कावड़िए आते हैं. NDTV के रियलिटी चेक में फल बेचने वाले एक दुकानदार के पास लाइसेंस नहीं था. हालांकि उन्होंने कहा कि लाइसेंस होना चाहिए तो वहीं दूसरे दुकानदार और आम लोगों ने कहा कि न सिर्फ फूड सेफ्टी का लाइसेंस होना चाहिए बल्कि दुकान किसके नाम है और कौन दुकानदारी कर रहा है उसका नाम भी होना चाहिए.

कावड़ मार्ग पर दुकानदारों को फूड लाइसेंस लगाना अनिवार्य, साफ-सफाई नहीं रहने पर 2 लाख का जुर्माना

कावड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़े निर्देश दिए हैं. कावड़ मार्ग पर दुकानदारों को लाइसेंस दुकान में लगाना अनिवार्य किया है. धामी सरकार ने ऐलान किया है कि बिना नाम और लाइसेंस वाली दुकान बंद होगी फूड सेफ्टी एक्ट के तहत सफाई को लेकर भी निर्देश दिए गए साफ सफाई नहीं होने पर 2 लाख तक का जुर्माना ढाबे या होटल स्वामियों पर लगेगा. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि 4 करोड़ श्रद्धालु कावड़ यात्रा पर आते हैं, इसलिए कावड़ यात्रा को लेकर सख्त निर्देश दिए गए, जल्द ही वह कावड़ यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक भी करने जा रहे हैं.

कोलकाता रेप कांड पर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन जारी

कोलकाता रेप कांड पर बीजेपी लॉ कॉलेज के सामने प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी के प्रदर्शन में शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद हैं. बीजेपी लगातार ममता सरकार पर सवाल उठा रही है.

बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्तः निसिथ प्रमाणिक

भाजपा नेता निसिथ प्रमाणिक ने कोलकाता लॉ कॉलेज कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले पर कहा, "बंगाल में TMC नेता द्वारा की गई यह पहली घटना नहीं है, हमने संदेशखली में भी देखा कि शेख शाहजहां और उनके नेतृत्व में किस तरह माताओं-बहनों पर अत्याचार हो रहे थे, जब ये सारी घटनाएं हो रही थीं तो ममता बनर्जी मूकदर्शक बनी रहीं... अब जब कोलकाता के लॉ कॉलेज में यह घटना हुई है तो इससे पता चलता है कि बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और ममता बनर्जी अभी भी मूकदर्शक बनी हुई हैं... बंगाल पुलिस इस घटना में गुमराह करने की कोशिश कर रही है, इसीलिए उन्होंने आरोपियों को इतने दिनों तक हिरासत में रखा है... आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए."

कोलकाता रेप केस: लॉ कॉलेज के सामने BJP का विरोध-प्रदर्शन

कोलकाता रेप केस के मामले में बीजेपी का विरोध-प्रदर्शन कुछ देर में शुरू होने वाला है. साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज के सामने BJP विरोध-प्रदर्शन करेगी. विरोध प्रदर्शन में सुवेंदु अधिकारी भी शामिल होंगे. यह प्रदर्शन शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में हाथों में तख्तियां लिए भाजपा के कार्यकर्ता बंगाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. 

ED कोलकाता ने ED के नाम पर हो रहे एक बड़े फर्जीवाड़े रैकेट का खुलासा किया

ED कोलकाता ने ED के नाम पर हो रहे एक बड़े फर्जीवाड़े रैकेट का खुलासा किया है. आरोपी जिनार अल्ली इस रैकेट का मास्टरमाइंड है. एक फर्जी एंटी ट्रेफिकिंग कमेटी बनाकर ये ED के नाम पर करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी करता था. खुद को MHA , ED और  सीबीआई का बडा अफसर बताकर बड़े उधोगपतियों को ब्लैकमेल कर करोड़ो का चूना लगा रहा था. ED ने आरोपी के कई ठिकानों पर की छापेमारी की है. MHA की तरह एक फर्जी बेवसाइट बनाकर ये उसके नाम पर ये रैकेट चला रहा था. एक फार्च्यूनर कार में एक  सरकारी झंडा लगाकर चलता था.

दलाई लामा ने कहा कि उनकी संस्था जारी रहेगी, गादेन फोडरंग ट्रस्ट तय करेगा उत्तराधिकारी

तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने अपने 90वें जन्मदिन से चार दिन पहले बुधवार को कहा कि दलाई लामा की संस्था जारी रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने इस अनिश्चितता को समाप्त कर दिया कि उनके बाद उनका कोई उत्तराधिकारी होगा या नहीं. गत 21 मई, 2025 को तिब्बती भाषा में दिए गए और बुधवार को धर्मशाला में उनके कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान में दलाई लामा ने कहा कि गादेन फोडरंग ट्रस्ट के पास भावी दलाई लामा को मान्यता देने का एकमात्र अधिकार है.

महाराष्ट्र में ई-चालान के खिलाफ ट्रक चालक हड़ताल पर: ट्रांसपोर्टर संघ

महाराष्ट्र में ट्रक चालक ई-चालान प्रणाली के विरोध में तथा अन्य लंबित मांगों को लेकर बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए, जिससे राज्य भर में माल परिवहन सेवाएं बाधित हुईं। ट्रांसपोर्टरों के प्रतिनिधियों ने यह जानकारी दी. ट्रांसपोर्टरों ने शिकायत की है कि अधिकारियों द्वारा वसूली प्रक्रिया आक्रामक हो गई है, जिससे व्यापार संचालन बाधित हो रहा है, साथ ही ई-चालान के जुर्माने में भी वृद्धि हो रही है.

मणिपुर में सुरक्षाबलों ने चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया

सुरक्षा बलों ने इंफाल पश्चिम और पूर्व जिले से एक प्रतिबंधित संगठन के शीर्ष नेता समेत चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि जेडयूएफ संगठन के एक गुट जेलियांग्रोंग यूनाइटेड फ्रंट (जे) के स्वयंभू उप प्रमुख नामगकलुंग कामेई उर्फ ​​नवंबर (42) को मंगलवार को इंफाल पश्चिम जिले के केकरूपाट इलाके से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक 9-एमएम पिस्तौल के साथ एक मैगजीन बरामद की गयी है.

प्रधानमंत्री मोदी पांच देशों की यात्रा पर रवाना, कहा: भारत ब्रिक्स के लिए प्रतिबद्ध

पीएम मोदी ने ब्राजील समेत पांच देशों की एक सप्ताह की यात्रा के लिए रवाना होते समय बुधवार को कहा कि भारत उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के तौर में ब्रिक्स को लेकर प्रतिबद्ध है. मोदी ने अपने प्रस्थान संबंधी बयान में कहा, ‘‘हम मिलकर एक अधिक शांतिपूर्ण, समतापूर्ण, न्यायसंगत, लोकतांत्रिक और संतुलित बहुध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था बनाने के लिए प्रयासरत हैं.’’

दिल्ली में मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश घायल

सराय काले खान बस अड्डे के पास ज्वाइंट ऑपरेशन में STF/South-East Distt. और  सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस की कुख्यात बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई.मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी में एक वॉन्टेड घायल हुआ. मुठभेड़ में ACP/लाजपत नगर BP जैकेट की वजह से बाल बाल बचे. बदमाश लगभग दो दर्जन वारदातों में शामिल है. कई केसों में अदालतों द्वारा भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. घायल बदमाश साकेत थाने के एक मुकदमे में  14 वर्ष का सजायाफ्ता भी है.

जम्मू से अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया.

लोगों को विश्वास है कि वे सुरक्षित हाथों में: अमरनाथ यात्रा पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष

आज से शुरू हो रही श्री अमरनाथ यात्रा पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने कहा, "...हजारों श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए जा रहे हैं...अभी दो महीने पहले एक अलग माहौल बना था, लेकिन आज हम देख सकते हैं कि कैसे श्रद्धालु बाबा भोले के नारे लगा रहे हैं...लोगों को विश्वास है कि वे सुरक्षित हाथों में हैं..."

लोगों को विश्वास है कि वे सुरक्षित हाथों में: अमरनाथ यात्रा पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष

आज से शुरू हो रही श्री अमरनाथ यात्रा पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने कहा, "...हजारों श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए जा रहे हैं...अभी दो महीने पहले एक अलग माहौल बना था, लेकिन आज हम देख सकते हैं कि कैसे श्रद्धालु बाबा भोले के नारे लगा रहे हैं...लोगों को विश्वास है कि वे सुरक्षित हाथों में हैं..."

उपराज्यपाल ने जत्था रवाना करने से पहले पूजा-अर्चना की

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना करने से पहले जम्मू आधार शिविर यात्री निवास में पूजा-अर्चना की थी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com