![राज्यसभा में बोलने से पहले थोड़ा मुस्कुराए मोदी और फिर कांग्रेस पर कर दिया जोरदार हमला, पढ़ें पीएम ने क्या कुछ कहा राज्यसभा में बोलने से पहले थोड़ा मुस्कुराए मोदी और फिर कांग्रेस पर कर दिया जोरदार हमला, पढ़ें पीएम ने क्या कुछ कहा](https://c.ndtvimg.com/2025-02/uj0un0ag_pm-modi_625x300_06_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर 'सबका साथ, सबका विकास' को लेकर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. इसके, अलावा पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के मॉडल में 'फैमिली फर्स्ट' सर्वोपरि है. इस दौरान सदन में एक ऐसा भी समय आया जब कांग्रेस की चुटकी लेते हुए पीएम मोदी मुस्कुराने लगे.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दूसरों की लकीर छोटा करने का जो रास्ता चुना है, लोकसभा के बाद भी जो उनके साथ थे, वह भाग रहे हैं. देश की सबसे पुरानी पार्टी की इतनी दुर्दशा. यह दूसरों की लकीर छोटी करने में शक्ति खपा रहे हैं. अगर वो खुद की लकीर लंबी करते तो उनकी यह दशा नहीं होती.
कांग्रेस को आंबेडकर से नफरत रही थी: PM
पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर से कांग्रेस को कितनी नफरत रही थी, उनके प्रति कितना गुस्सा था, और किसी भी हालत में बाबा साहेब की हर बात के प्रति कांग्रेस चिढ़ जाती थी. इसके दस्तावेज मौजूद हैं. बाबा साहेब को चुनाव में हराने के लिए क्या कुछ नहीं किया गया. कभी भी बाबा साहेब को भारत रत्न के योग्य नहीं समझा गया. इतना ही नहीं, इस देश के लोगों ने बाबा साहेब की भावना का आदर किया. सर्वसमाज का आदर किया, तब आज मजबूरन कांग्रेस को जय भीम बोलना पड़ रहा है. उनका मुंह सूख जाता है. यह कांग्रेस भी रंग बदलने में बड़ी माहिर लग रही है. इतनी तेजी से अपना नकाब बदल देते हैं, यह साफ साफ नजर आ रहा है.
जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी पूजता है
पीएम मोदी ने कहा कि दलितों, आदिवासी भाई बहनों, वंचितों के साथ जो अन्याय हो रहा है, इसका एक उपाय है, देश में औद्योगीकरण को बढ़ावा दिया जाए. बाबा साहेब आंबेडकर औद्योगिकीकरण के पक्षधर थे. आर्थिक आत्मनिर्भरता से दलित, आदिवासी समूह को एक अवसर मिलेगा. इसे वह उत्थान का सबसे बड़ा हथियार मानते थे. कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों को पूरी तरह से खारिज कर दिया. एससी एसटी की लाचारी बाबा साहेब खत्म करना चाहते थे. कांग्रेस ने इसके उलट काम किया. 2014 में हमारी सरकार ने इस सोच को बदला.
ये भी पढ़ें-:
OBC से लेकर आरक्षण तक, राज्यसभा में PM मोदी ने कांग्रेस को जमकर सुनाया, पढ़ें हर अपडेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं