5 years ago
नई दिल्ली:
PM Modi Speech Highlight Coronavirus: देश में बढ़ रहे कोरोनावायरस को लेकर पीएम मोदी ने आज रात 8 बजे देश को संबोधित किया. हफ्ते में दूसरी बार पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुkए लिखा है, 'वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा. आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा.
अपना ध्यान रखिए और अपनों का भी ध्यान रखिए.
बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा न लें, किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें और अंधविश्वास से दूर रहें.
इस बात की खुशी है कि प्राइवेट कंपनियां भी इस मुश्किल घड़ी में कदम से कदम मिलाकर चल रही है.
राज्य सरकारों ने अपील है कि वह सिर्फ और सिर्फ स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं पर ही अपना फोकस रखें.
आवश्यक सामानों के लिए उपाय किए जा रहे हैं.
उन पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों के लिए प्रार्थना कीजिए जो इस मुश्किल की घड़ी में दिन रात काम कर रहे हैं ताकि आप सब सुरक्षित रहें.
घरों में रहकर उनके बारे में सोचिए और प्रार्थना कीजिए, जो इस महामारी से देश को उबारने के लिए दिन-रात अस्पताल में काम कर रहे हैं.
आपको याद रखना है, जान है तो जहां है. जब तक लॉकडाउन की स्थिति है. अपना वचन निभाना है.
भारत आज उस स्टेज पर है जहां हमारे आज के संकल्प तय करेंगे कि आने वाले समय में इस महामारी को कितना रोक सकते हैं.
प्रधानमंत्री से लेकर गांव के छोटे से नागरिक तक सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है. इसकी चेन को तोड़ना है.
अमेरिका और इटली जैसे देशों की स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत एडवांस और प्रभावी है लेकिन फिर भी उन्हें इसे संभालने में काफी समय लगा.
यह जब फैलना शुरू करता है तो इसका रोकना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है. इसी कारण अमेरिका, इटली, फ्रांस और चीन जैसे देशों में इसने विकराल रुप ले लिया.
पहले एक लाख लोग संक्रमित होने में 67 दिन लगे और 2 लाख लोगों के संक्रमित होने में 11 दिन लगे और तीन लाख की संख्या होने में सिर्फ 4 दिन का समय लगा.
कोरोना के लक्षण स्वस्थ आदमी के अंदर नजर आने में कई दिन लग जाते हैं. जोकि कई और लोगों को इस संक्रमण की चपेट में ला सकता है.
को: कोई
रो: रोड पर
ना: न निकले
अपने घरों के बाहर लक्ष्मण रेखा खींच दें और अगले 21 दिनों तक इसका पालन करें.
देश अगर 21 दिन नहीं संभला तो 21 सालों के लिए पीछे हो जाएगा.
देश के लोगों के लिए अगले 21 दिन काफी महत्वपूर्ण हैं. देशवासी जहां हैं वहीं रहें.
संपूर्ण देश को लॉकडाउन की आर्थिक कीमत चुकानी होगी. देश आर्थिक रुप से खासा पिछड़ जाएगा लेकिन हर देशवासी की सुरक्षा के लिए जरूरी है.
आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन, घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी
आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉक डाउन होने जा रहा है.
कुछ लोग इस गलतफहमी में है कि सोशल डिस्टेंसिंग सिर्फ संक्रमित लोगों के लिए है. लेकिन ऐसा नहीं है. यह सबके लिए जरूरी है. आपकी लापरवाही देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देंगी.
कोरोना से मुकाबले का एकमात्र विकल्प है, सोशल डिस्टेंसिंग. लोगों से दूरी बनाना और खुद को सेफ रखा. कोरोना को फैलने से रोकना है तो उसके संक्रमण के चक्र को तोड़ना ही होगा
दुनिया के बड़े बड़े देश भी कोरोना के आगे बेबस है, ऐसा नहीं है कि वह इसके लिए प्रयास नहीं कर रहे हैं.