प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से फोन पर बात कर कहा कि ढाका हमले के बाद इस दुख की घड़ी में भारत उनके साथ है और इस हमले से हुई तकलीफ को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
प्रधानमंत्री ने ढाका में एक रेस्तरां पर हुए आतंकवादी हमले के संदर्भ में ट्वीट किया, ‘‘ढाका के हमले से हुई तकलीफ को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते।’’ इस हमले में 24 लोग मारे गये।
मोदी ने कहा कि उन्होंने हसीना से बात की और घृणित हमले की कड़ी निंदा की।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत इस दुख की घड़ी में बांग्लादेश के हमारे भाइयों और बहनों के साथ मजबूती से खड़ा है। शोकसंतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मैं दुआ करता हूं कि घायल हुए लोग जल्दी स्वस्थ हों।’’
आतंकवादियों ने शुक्रवार रात उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक इलाके में स्थित रेस्तरां पर हमला किया जहां विदेशी लोग बड़ी संख्या में आते हैं। शनिवार सुबह संकट समाप्त हुआ जब सेना के कमांडो ने वहां घुसकर सभी छह हमलावरों को मार गिराया।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
प्रधानमंत्री ने ढाका में एक रेस्तरां पर हुए आतंकवादी हमले के संदर्भ में ट्वीट किया, ‘‘ढाका के हमले से हुई तकलीफ को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते।’’ इस हमले में 24 लोग मारे गये।
The attack in Dhaka has pained us beyond words. I spoke to PM Sheikh Hasina & strongly condemned the despicable attack.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 2, 2016
मोदी ने कहा कि उन्होंने हसीना से बात की और घृणित हमले की कड़ी निंदा की।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत इस दुख की घड़ी में बांग्लादेश के हमारे भाइयों और बहनों के साथ मजबूती से खड़ा है। शोकसंतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मैं दुआ करता हूं कि घायल हुए लोग जल्दी स्वस्थ हों।’’
India stands firmly with our sisters & brothers of Bangladesh in this hour of grief.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 2, 2016
My thoughts are with the bereaved families. I pray that those who are injured recover quickly.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 2, 2016
आतंकवादियों ने शुक्रवार रात उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक इलाके में स्थित रेस्तरां पर हमला किया जहां विदेशी लोग बड़ी संख्या में आते हैं। शनिवार सुबह संकट समाप्त हुआ जब सेना के कमांडो ने वहां घुसकर सभी छह हमलावरों को मार गिराया।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं