विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2015

पीएम मोदी राम मंदिर मुद्दे पर स्पष्ट करें अपने 'मन की बात' : शिवसेना

पीएम मोदी राम मंदिर मुद्दे पर स्पष्ट करें अपने 'मन की बात' : शिवसेना
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल तस्वीर)
मुंबई: शिवसेना ने शुक्रवार को अपने मुखपत्र 'सामना' में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के विवादास्पद मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने 'मन की बात' स्पष्ट करनी चाहिए। इसने इस संदर्भ में बीजेपी सांसद विनय कटियार द्वारा हाल में की गई टिप्पणी को ऐसा 'बम' बताया, जो भविष्य में फट सकता है।

राज्यसभा सदस्य कटियार ने बुधवार को कहा था कि मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का इंतजार किए बिना इस मुद्दे का समाधान कानून बनाकर या बातचीत के जरिए करना चाहिए। कटियार 1990 के अयोध्या आंदोलन के प्रमुख चेहरों में गिने जाते हैं।

सामना में 'कटियार बम' शीषर्क से छपे संपादकीय में कहा गया है, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी के अंदर घंटानाद शुरू हो गया है। अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा अमित शाह (बीजेपी अध्यक्ष) द्वारा टाल-मटोल करने पर बीजेपी के प्रखर हिंदुत्ववादियों के बीच खलबली मच गई है। अब किस मुंह से वह लोगों के सामने जाएं? ऐसा सवाल उनके सामने उठ खड़ा हुआ है।"

संपादकीय में कहा गया है कि शाह ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा था कि अपने मूल वैचारिक मुद्दों को आगे बढ़ाने के लिए बीजेपी को लोकसभा में 370 सांसद चाहिए। लेकिन ऐसा दिखाई देता है कि शाह के इस बयान को कटियार ने ताल ठोंककर चुनौती दी है।

शिवसेना ने कहा, चुनाव आते ही मुस्लिम वोट बैंक के लिए जिस तरह उनकी दाढ़ी सहलाई जाती है, उसी तरह हिंदुत्ववादी पार्टी राम मंदिर के मामले को बढ़ावा देती है। चुनाव के बाद मात्र उस सवाल का राम नाम सत्य हो जाता है। राम मंदिर के मामले में एक बार अब प्रधानमंत्री को चाहिए कि 'मन की बात' स्पष्ट रूप से रख दें तो उचित होगा।

संपादकीय में कहा गया है कि कटियार का बयान एक संताप के तहत आया है, क्योंकि अयोध्या आंदोलन के वह महत्वपूर्ण सिपाही थे। प्रधानमंत्री हर महीने रेडियो पर विभिन्न मुद्दों पर लोगों से बात करने के लिए 'मन की बात' कार्यक्रम करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राम मंदिर, शिवसेना, नरेंद्र मोदी, अयोध्या, विनय कटियार, Ram Temple, Shiv Sena, Narendra Modi, Vinay Katiyar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com