प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खजुराहो में दो नदियों का जल कलश से प्रवाहित करके केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला रखी. इस राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना यानी एनपीपी के तहत देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना है. इस परियोजना से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिससे लाखों किसान परिवारों को लाभ मिलेगा. दिल्ली चुनाव को लेकर आज एनडीए की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी.
LIVE UPDATES:
पटना : BPSC कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे छात्र, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. छात्र बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. जिस पर पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, इसमें कई अभ्यर्थी जख्मी हो गए.
दक्षिण कोरिया में लंपी स्किन डिजीज के एक और मामले की पुष्टि
दक्षिण कोरिया के मवेशियों में लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) का एक और मामला सामने आया है. कृषि मंत्रालय ने कहा कि अब इसके मामलों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, कृषि, खाद्य और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के अनुसार, नवीनतम मामला सियोल से लगभग 330 किलोमीटर दक्षिण में गोहेंग में एक मवेशी फार्म में पाया गया, जहां 54 दुधारू गायें पाली जाती हैं. मंत्रालय ने बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए कीटाणुशोधन अभियान चलाते समय फार्म और वहां से जुड़े कर्मियों और वाहनों के लिए एक ठहराव आदेश जारी किया.
दिल्ली : हनी ट्रैप रैकेट का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े हनी ट्रैप रैकेट का पर्दाफाश किया है. इसमें आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताकर निर्दोष लोगों से पैसे वसूलते थे. इस रैकेट के 3 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें 2 आरोपी पहले से ही दिल्ली के बिंदापुर थाना इलाके में एक हनी ट्रैप मामले में वांटेड थे.गिरफ्तार आरोपियों में नीरज त्यागी उर्फ धीरो, आशीष माथुर, और दीपक उर्फ साजन शामिल हैं.
पंजाब : तरन तारन में लांडा हरिके गिरोह के तीन सदस्य पकड़े गये
पंजाब के तरन तारन जिले में पुलिस के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद लांडा हरिके गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया. ये तीनों फिरौती के एक मामले में आरोपी थे. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार तड़के हुई, जिसमें तरनतारन जिले के रहने वाले कुलदीप सिंह उर्फ लाडू, यादविंदर सिंह उर्फ यादा और प्रभजीत सिंह उर्फ जज को गिरफ्तार किया गया. पुलिस उपाधीक्षक अतुल सोनी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि तीनों जोहल ढाई गांव के खेतों में छिपे हुए हैं.
असम : दो संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार
असम के कोकराझार जिले में एक आतंकवादी गिरोह के ‘स्लीपर सेल’ के दो संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. विशेष पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह ने बताया कि विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कोकराझार पुलिस के साथ मिलकर मंगलवार रात नामपारा इलाके में एक अभियान चलाया और दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया.
गुजरात : ओखा बंदरगाह पर क्रेन गिरने से तीन श्रमिकों की मौत
गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में ओखा बंदरगाह पर एक जेटी निर्माण स्थल पर बुधवार को क्रेन गिरने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. जिलाधिकारी जीटी पंड्या ने बताया कि ओखा बंदरगाह पर जेटी का निर्माण गुजरात समुद्र बोर्ड द्वारा किया जा रहा है.
उत्तराखंड : नैनीताल के भीमताल में बस खाई में गिरी, 3 की मौत, दर्जनों जख्मी
नैनीताल के भीमताल में बस खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ, दमकल और स्थानीय लोग राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
पीएम मोदी ने केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खजुराहो में दो नदियों का जल कलश से प्रवाहित करके केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला रखी. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, "आज हम सभी के लिए बहुत प्रेरणादायी दिन है. आज श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती है, आज भारत रत्न अटल जी के जन्म के 100 साल हो रहे हैं. अटल जी की जयंती का यह पर्व सुशासन, सुसेवा की हमारी प्रेरणा का पर्व है... देश के विकास में अटल जी का योगदान हमेशा हमारे स्मृति पटल पर अमिट रहेगा. मध्य प्रदेश में 1100 से अधिक अटल ग्राम सेवा सदन के निर्माण का काम आज से शुरू हो रहा है, यह गांवों के विकास को नई गति देंगे..."
कजाकिस्तान में लैंडिंग के दौरान क्रैश विमान का खौफनाक वीडियो आया सामने
कजाकिस्तान में लैंडिंग के दौरान एक यात्री विमान क्रैश हो गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. यह विमान कजाकिस्तान के अकातू एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि इस विमान में कुल 67 यात्री और कुल पांच क्रू मेंबर मौजूद थे.
कजाकिस्तान में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन, विमान में 72 लोग थे सवार, देखें खौफनाक वीडियो#Kazakhstan | #planecrash pic.twitter.com/BUCauzDfGz
— NDTV India (@ndtvindia) December 25, 2024
अजरबैजान एयरलाइंस का विमान कज़ाकिस्तान के अक्तौ के पास क्रैश
कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि विमान कथित तौर पर अक्तौ हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
राजस्थान : गैस टैंकर हादसे में दो और घायलों की मौत, मृतकों की संख्या 17 हुई
जयपुर के गैस टैंकर हादसे में गंभीर रूप से झुलसे दो और लोगों ने बुधवार को दम तोड़ दिया. इसके साथ ही इस हादसे में मरने की वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. हादसे में झुलसे 16 और लोगों का यहां एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. जयपुर के भांकरोटा इलाके में शुक्रवार को तड़के जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर एक ट्रक ने एलपीजी से भरे टैंकर को टक्कर मार दी. इससे भीषण आग लग गई और 35 से अधिक वाहन इसकी चपेट में आ गए. इस दर्दनाक हादसे से हर कोई गमगीन हो गया.
राजस्थान के करौली जिले में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
राजस्थान के करौली जिले में मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार यह हादसा एक कार और बस की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ. पीड़ित परिवार मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला था.
पीलीभीत एनकाउंटर: खालिस्तानी आतंकियों के शव ले जा रही एम्बुलेंस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी
पीलीभीत एनकाउंटर में मारे गए 3 खालिस्तानी आतंकियों के शव ले जा रही पंजाब पुलिस की एम्बुलेंस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. पीलीभीत से पंजाब ले जाते हुए रामपुर बाईपास पर ये दुर्घटना हुई. घटना में ड्राइवर समेत कोई घायल नहीं हुआ है. सिर्फ एम्बुलेंस आगे से डैमेज हुई थी. रामपुर पुलिस ने क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस के तीनों शव दूसरी एम्बुलेन्स से पंजाब रवाना किए.
अरविंद केजरीवाल ने लगाया बड़ा आरोप
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी केस में सीएम आतिशी की गिरफ्तारी की तैयारी हो रही है.
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को देश के दिग्गज नेताओं का नमन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 100वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की.
ठाणे में 12 वर्षीय लड़की की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 12 वर्षीय लड़की की हत्या के आरोप में पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपायुक्त (जोन-3 कल्याण) अतुल जेंडे ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार को शाम करीब चार बजे कल्याण शहर में अपने घर के बाहर खेल रही लड़की का एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया. उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे भिवंडी के समीप बापगांव में एक कब्रिस्तान की दीवार के पास उसका शव बरामद हुआ. हत्या के कारणों की फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है.
पूरा जीवन देश की प्रतिष्ठा, सेवा और विकास के लिए समर्पित कर दिया...; अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर रक्षा मंत्री
पूर्व पीएम बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अटल जी की जन्म शताब्दी पूरे देश में मनाई जा रही है. मेरा मानना है कि अटल जी भारतीय राजनीति के महान विचारक और भारत माता के सच्चे सपूत थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश की प्रतिष्ठा, सेवा और विकास के लिए समर्पित कर दिया. अटल जी को न केवल अपने राजनीतिक दल के लोगों का सम्मान मिला, बल्कि अन्य राजनीतिक दलों के लोगों का भी सम्मान मिला। मेरा उनसे व्यक्तिगत संबंध रहा है, मुझे उनके साथ लंबे समय तक काम करने का अवसर भी मिला है...उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी जानते हैं कि उस समय जीडीपी विकास दर 8% से अधिक थी.
उमा भारती का भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को नमन
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर याद किया. उमा भारती ने एक्स पर लिखा कि आज अटल बिहारी वाजपेई जी की 100 वीं जयंती पर उनको नमन, वह युगदृष्टा थे. आज केन-बेतवा लिंक परियोजना के निर्माण का शुभारंभ अटल जी को दिया गया अनुपम उपहार है.
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयन्ती पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयन्ती पर आयोजित प्रदर्शनी का सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया. इस मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे
महाराष्ट्र के रायगढ़ में शराब का टैंकर पलटने से लगी भीषण आग
महाराष्ट्र के रायगढ़ में शराब का टैंकर पलटने से लगी भीषण आग लगी है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर है, जो आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है.
गोवा में क्रिसमस की धूम, गिरजाघरों में उमड़े श्रद्धालु
बुधवार को गिरजाघरों में मध्यरात्रि की प्रार्थना सभा के साथ क्रिसमस समारोहों की शुरुआत हुई. इस दौरान शहर में बाजारों और घरों को सजाया गया है. हजारों श्रद्धालु प्रभु यीशु के जन्म का जश्न मनाने के लिए आधी रात से ही गिरजाघरों में पहुंच गए थे. उन्होंने प्रार्थना की और ईसा मसीह की प्रशंसा में ‘कैरोल’ गाए.
गृह मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष ने 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
राष्ट्रपति मुर्मू ने 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
पीएम मोदी ने 'भारत रत्न' वाजपेयी और मालवीय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
पीएम मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. पीएम मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी 100वीं जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. उन्होंने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा."
कोहरे की चपेट में दिल्ली
IMD के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. आज सुबह 08:30 बजे दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी
पीएम मोदी ने देशावियों को क्रिसमस की बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पर क्रिसमस वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाएं सभी को शांति और समृद्धि का मार्ग दिखाएं.
Wishing you all a Merry Christmas.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2024
May the teachings of Lord Jesus Christ show everyone the path of peace and prosperity.
Here are highlights from the Christmas programme at CBCI… pic.twitter.com/5HGmMTKurC
बारिश के बाद दिल्ली की आबोहवा में सुधार
दिल्ली में बारिश के बाद हवा थोड़ी साफ हुई है. आज सुबह 6 बजे दिल्ली का एक्यूआई 334 दर्ज किया गया. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंचा हुआ था.
लॉटरी विक्रेता से 2.25 करोड़ रुपये नकद जब्त
तमिलनाडु पुलिस ने पलक्कड़ जिले के वालयार में एक लॉटरी एजेंसी में कैशियर नागराज (42) के आवास से 2.25 करोड़ रुपये नकद और 1,900 लॉटरी टिकट जब्त किए हैं. कोयंबटूर जिला पुलिस अधीक्षक के. कार्तिकेयन के आदेश पर छापेमारी की गई.
पूर्णिया में 3 की हत्या
बिहार के पूर्णिया जिले में मंगलवार को अवैध संबंध को लेकर तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह घटना पूर्णिया जिले के आमूर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले बलुआ टोली गांव में हुई.
मथुरा आर्मी कैंटीन में धोखाधड़ी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ़्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना सदर बाजार पुलिस ने सरकारी आर्मी कैंटीन से 1 करोड़ 83 लाख 44 हजार से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक करोड़ 66 लाख 62 हजार रुपये की धनराशि बरामद की गई है. इस मामले में आरोपी के पिता, मां, पत्नी व भतीजे को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
दिल्ली में एनडीए की बैठक
बुधवार को दिल्ली में एनडीए के बड़े नेताओं की बैठक होने जा रही है. गठबंधन के शीर्ष नेता शाम 4 बजे भाजपा अध्यक्ष आवास पर जुटेंगे.