पीएम मोदी ( फाइल फोटो )
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैसे तो ट्वीटर पर करोड़ो फॉलोवर हैं. जब भी वह कुछ ट्वीट करते हैं तो उसको बड़ी संख्या में रिट्वीट किया जाता है. लेकिन रविवार को पीएम मोदी के ट्वीट पर कुछ अलग हुआ. पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान दिये गये अपने एक भाषण की क्लिप शेयर की थी. जिस पर उनकी एक फॉलोवर ने लिखा, 'एक चीज, आप थोड़ा और ज्यादा मुस्काराया कीजिये, बाकी सब मस्त है.' पीएम मोदी ने भी इस बात का तुरंत जवाब दिया, 'प्वाइंट टेकेन'.
शंकराचार्य स्वरूपानंद ने राहुल गांधी के पीएम मोदी को झप्पी देने का किया समर्थन, दिया ये बयान
इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक फॉलोवर के उसके दादा जी के निधन पर शोक भी व्यक्त किया.
इसी तरह एक और फॉलोवर ने उनके इस उम्र में मेहनत करने की तारीफ की तो पीएम मोदी ने जवाब दिया कि 125 करोड़ जनता का आशीर्वाद उनको ताकत देता है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में बहस हुई थी. बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील सहित कई मुद्दों पर पीएम मोदी और उनकी सरकार को घेरा और इसके बाद पीएम मोदी को गले भी लगा लिया और बाद अपनी जगह बैठकर आंख भी मार दी जो उस दिन की सुर्खियां बन गया था. इसके बाद रात करीब 9 बजे पीएम मोदी ने बोलना शुरू किया और राहुल की ओर से लगाये गये हर आरोप का जवाब दिया.
जितना ज्यादा दलदल होता है उतना ही कमल खिलता है : पीएम मोदी
शंकराचार्य स्वरूपानंद ने राहुल गांधी के पीएम मोदी को झप्पी देने का किया समर्थन, दिया ये बयान
Point taken. :) https://t.co/xtFMxxO8M6
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2018
इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक फॉलोवर के उसके दादा जी के निधन पर शोक भी व्यक्त किया.
Very sad to hear about your grandfather. My condolences in this sad hour. https://t.co/g4vv85LVzm
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2018
इसी तरह एक और फॉलोवर ने उनके इस उम्र में मेहनत करने की तारीफ की तो पीएम मोदी ने जवाब दिया कि 125 करोड़ जनता का आशीर्वाद उनको ताकत देता है.
The blessings of 125 crore Indians give me great strength. All my time is for the nation. https://t.co/NRHuduHyuw
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2018
Thank you for the kind words. https://t.co/xZFiIZ8GrR
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2018
गौरतलब है कि शुक्रवार को मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में बहस हुई थी. बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील सहित कई मुद्दों पर पीएम मोदी और उनकी सरकार को घेरा और इसके बाद पीएम मोदी को गले भी लगा लिया और बाद अपनी जगह बैठकर आंख भी मार दी जो उस दिन की सुर्खियां बन गया था. इसके बाद रात करीब 9 बजे पीएम मोदी ने बोलना शुरू किया और राहुल की ओर से लगाये गये हर आरोप का जवाब दिया.
जितना ज्यादा दलदल होता है उतना ही कमल खिलता है : पीएम मोदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं