
भारत के वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, मध्य प्रदेश को अपना नौवां बाघ अभयारण्य प्राप्त हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस उपलब्धि को लेकर उत्साह जताया है, जिससे देश की समृद्ध जैव-विविधता और वन्यजीव संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता एक बार फिर साबित हुई है. पीएम मोदी ने इसे वन्यजीव प्रेमियों के लिए आश्चर्यजनक खबर बताते हुए भारत की जानवरों की रक्षा करने की परंपरा पर गर्व जताया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत वन्य जीव विविधता से समृद्ध है और यहां की संस्कृति वन्य जीवों का सम्मान करती है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, "वन्यजीव प्रेमियों के लिए आश्चर्यजनक खबर! भारत वन्य जीव विविधता और वन्य जीवों का जश्न मनाने वाली संस्कृति से धन्य है. हम हमेशा जानवरों की रक्षा करने में सबसे आगे रहेंगे."
Amazing news for wildlife lovers! India is blessed with wildlife diversity and a culture that celebrates wildlife. We will always be at the forefront of protecting animals and contributing to a sustainable planet. https://t.co/7f397FCJNx
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2025
भूपेंद्र यादव ने एक्स पोस्ट पर लिखा है, "भारत पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव संरक्षण में लगातार बड़ी प्रगति कर रहा है. यह घोषणा करते हुए रोमांचित हूं कि देश ने अपने 58वें टाइगर रिजर्व को अपनी सूची में शामिल कर लिया है, जिसमें नवीनतम प्रवेश मध्य प्रदेश के माधव टाइगर रिजर्व का है. यह मध्य प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व है. मैं सभी वन्यजीव प्रेमियों और संरक्षणवादियों को बधाई देता हूं. यह विकास हमारे वन अधिकारियों के अथक प्रयासों का प्रमाण है जो निस्वार्थ भाव से इस उद्देश्य के लिए काम कर रहे हैं."
मध्य प्रदेश को अपना नौवां बाघ अभयारण्य मिला है. शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान को बाघ अभयारण्य घोषित किया गया है. यह पहला ऐसा अभयारण्य है, जहां निर्माण प्रक्रिया छह महीने के भीतर पूरी की गई. यह शिवपुरी में स्थित है और 37,523.344 हेक्टेयर में फैला हुआ है.
1956 में हुई थी माधव राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना
नौवां बाघ अभयारण्य 1751 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. इसका मुख्य क्षेत्र 375 वर्ग किलोमीटर और बफर जोन 1276 वर्ग किलोमीटर है. माधव राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना 1956 में हुई थी. 10 मार्च को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की जयंती है. इसलिए उद्घाटन उसी दिन निर्धारित किया गया है.
वर्तमान में, मध्य प्रदेश में आठ रिजर्व सतपुड़ा, पेंच, बांधवगढ़, कान्हा, संजय दुबरी, पन्ना, रानी दुर्गावती और रातापानी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं