प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और भारतीय जनसंघ के नेता नानाजी देशमुख तथा लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके कार्य लोगों के लिए प्ररेणा के स्रोत बने हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने देशमुख की 98वीं जयंती पर कहा, नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उनके संगठनात्मक कौशल और समाज सेवा के उनके प्रयास हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण एक सच्चे राष्ट्रवादी थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन सेवा और राष्ट्र निर्माण में लगा दिया। उनकी 112वीं जयंती पर प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। 'संपूर्ण क्रांति' के जेपी के आह्वान ने पूरे देश को आंदोलित कर दिया था और भारत के लोकतांत्रिक ताने-बाने को सुरक्षित रखने में उन्होंने ऐतिहासिक भूमिका अदा की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं