वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूदा लोकसभा चुनावों में अच्छे बहुमत के साथ जीत हासिल कर फिर से सत्ता में लौटने वाले हैं. अगर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इस चुनाव में जीत मिलती है तो मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालेंगे. चुनावी नतीजों की घोषणा चार जून को होगी. सीतारमण ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की सालाना कारोबार बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'हमें विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी अच्छे बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रहे हैं.' उन्होंने उद्योग जगत के दिग्गजों की मौजूदगी में कहा, 'नई सरकार बनने के तत्काल बाद हम जुलाई में पेश होने वाले आम बजट को लेकर सीआईआई के साथ संवाद कायम करेंगे. इस बारे में सीआईआई की टीम के साथ काफी परामर्श होना है.'
उन्होंने कहा कि उपभोग व्यय में वृद्धि के कारण विशाल भारतीय उपभोक्ता बाजार के 2031 तक दोगुना होने की उम्मीद है. इससे यह सुनिश्चित होगा कि देश भविष्य में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा.
सीतारमण ने कहा कि रिजर्व बैंक और आर्थिक समीक्षा के मुताबिक भारत अतीत की दोहरे बहीखाते की समस्या से उबरकर दोहरे बहीखाता लाभ की ओर बढ़ गया है. इससे बाजार में जीवंतता आई है और कंपनियों का निवेश बढ़ा है. दोहरे बहीखाते की समस्या से आशय एक तरफ बैंकों के फंसे कर्ज के बढ़ने और दूसरी तरफ कंपनियों पर जरूरत से ज्यादा कर्ज के होने से है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत को अपनी जनसंख्या के उम्र आधारित लाभांश अगले 30 वर्षों तक मिलता रहेगा. सार्वजनिक-निजी भागीदारी से कौशल विकास पर ध्यान देकर समृद्धि और उपभोक्ता मांग बढ़ाई जा सकती है. वित्त मंत्री ने कहा कि हरित ऊर्जा और टिकाऊ भविष्य की दिशा में भारत का बदलाव नए बाजार और मांग पैदा करेगा. सौर ऊर्जा को सरकारी प्रोत्साहन और हरित हाइड्रोजन एवं हरित अमोनिया को बढ़ावा देने से युवाओं को रोजगार अवसर भी मिलेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं