विज्ञापन

पीएम मोदी ने बतौर मुख्य अतिथि 'अरेबियन गल्फ कप' का किया उद्घाटन, कहा - मुझे आमंत्रित करने के लिए आपका धन्यवाद

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इस कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित करने के लिए कुवैत के अमीर महामहिम शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा को धन्यवाद देता हूं.

पीएम मोदी ने बतौर मुख्य अतिथि 'अरेबियन गल्फ कप' का किया उद्घाटन, कहा - मुझे आमंत्रित करने के लिए आपका धन्यवाद
पीएम मोदी ने अरेबियन गल्फ कप का किया उद्घाटन
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपनी कुवैत की दो दिनों दिवसीय यात्रा पर हैं.  शनिवार को पीएम मोदी ने कुवैत के जाबेर अल-अहमद इंटरनेशनल स्टेडियम में 26वें अरेबियन गल्फ कप का उद्घाटन भी किया. पीएम मोदी इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. आपको बता दें कि बीते 43 सालों में ये किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का कुवैत का पहला दौरा है. पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल जाबेर अल सबाह के निमंत्रण पर कुवैत की यात्रा पर हैं. इस उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के साथ-साथ कुवैत के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री भी मौजूद रहे. 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

पीएम मोदी ने अरेबियन गल्फ कप के मौके पर उनके साथ मौजूद अन्य गणमान्य लोगों की तस्वीरें अपने एक्स हैंडल से पोस्ट भी किया है. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है कि अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भाग लिया. यह भव्य आयोजन क्षेत्र में फुटबॉल की भावना का जश्न मनाता है. इस कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित करने के लिए कुवैत के अमीर महामहिम शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा को धन्यवाद देता हूं.

Latest and Breaking News on NDTV

आपको बता दें कि पीएम मोदी इस उद्घाटन समारोह में शामिल होने से पहले कुवैत और भारत के मजबूतो होते रिश्ते पर भी अपनी बात रखी थी. उन्होंने कुवैत पहुंचने के बाद कहा था कि भारत और कुवैत का रिश्ता. सभ्यताओं का है. सागर का है. व्यापार-कारोबार का है. भारत और कुवैत, अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं. हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं, बल्कि दिलों ने आपस में जोड़ा है.

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने आगे कहा था कि हमारा वर्तमान ही नहीं, बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है.एक समय था जब कुवैत से मोती, खजूर और शानदार नस्ल के घोड़े भारत जाते थे. और भारत से भी बहुत सारा सामान यहां आता रहा है. भारत के चावल, भारत की चाय, भारत के मसाले,कपड़े, लकड़ी यहां आती थी.   भारत की टीक वुड से बनी नौकाओं में सवार होकर कुवैत के नाविक लंबी यात्राएं करते थे. कुवैत के मोती भारत के लिए किसी हीरे से कम नहीं रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज भारत की ज्वेलरी की पूरी दुनिया में धूम है, तो उसमें कुवैत के मोतियों का भी योगदान है. गुजरात में तो हम बड़े-बुजुर्गों से सुनते आए हैं, कि पिछली शताब्दियों में कुवैत से कैसे लोगों का, व्यापारी-कारोबारियों का आना-जाना रहता था. खासतौर पर नाइनटीन्थ सेंचुरी में ही, कुवैत से व्यापारी सूरत आने लगे थे. तब सूरत, कुवैत के मोतियों के लिए इंटरनेशनल मार्केट हुआ करता था. सूरत हो, पोरबंदर हो, वेरावल हो, गुजरात के बंदरगाह इन पुराने संबंधों के साक्षी हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com