
- एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का सम्मान किया गया
- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया
- राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा भी मौजूद रहे सम्मान समारोह में
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की मंगलवार को संसदीय दल बैठक हुई. इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान किया गया. एनडीए सांसदों की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रस्ताव भी पारित किया गया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा राजनाथ सिंह ने उनका सम्मान किया. इस दौरान पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा.
संसद के ऑडिटोरियम हॉल में हुई इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित भी करेंगे. यह बैठक ऐसे वक्त हो रही है, जब संसद में बिहार की वोटर लिस्ट को लेकर हंगामा चल रहा है. दोनों सदनों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है.एनडीए की यह बैठक लंबे समय बाद हो रही है. मौजूदा संसद सत्र में एनडीए की यह पहली ऐसी बैठक है. इसमें सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता शामिल हुए. ऑपरेशन सिंदूर पर दोनों सदनों में आक्रामक चर्चा के बाद यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया है.
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार ने चर्चा कराने की विपक्ष की चुनौती को स्वीकार किया था. सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में चर्चा कराई थी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के सवालों की धार कुंद की थी. सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर में सफलता के बाद अभियान क्यों रोका. भारत के कितने फाइटर जेट इस ऑपरेशन में गिरे. ऐसे सभी सवालों को लेकर सरकार ने आक्रामक तरीके से अपनी बात रखी.
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर वापस न लेने के सवाल पर पीएम मोदी, अमित शाह ने कांग्रेस को 1971, 1965 युद्ध के दौरान की भूलों की याद दिलाई. यह भी पूछा कि मुंबई हमले के बाद कांग्रेस ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए क्या क्या कदम उठाए. जबकि बीजेपी सरकार ने 2014 के बाद हुए उरी हमले, पुलवामा हमले और अब पहलगाम हमले का करारा जवाब दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं